17 कोचिंग सेंटर के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश: आग से बचाव के इंतजाम नहीं, सीएफओ ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी भेजा पत्र – Lucknow News

10
17 कोचिंग सेंटर के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश:  आग से बचाव के इंतजाम नहीं, सीएफओ ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी भेजा पत्र – Lucknow News
Advertising
Advertising

17 कोचिंग सेंटर के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश: आग से बचाव के इंतजाम नहीं, सीएफओ ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी भेजा पत्र – Lucknow News

लखनऊ में 17 कोचिंग संस्थान में आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं है। फायर ब्रिगेड के कई नोटिसों के बाद भी इन कोचिंग सेंटरों ने आग बचने के पर्याप्त उपाय नहीं किए। कई कोचिंग तो ऐसी मिली, जहां वेंटिलेशन का भी इंतजाम नहीं मिला। जिसकी वजह से कभी भीषण हादसा हो

Advertising

.

सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि नवंबर 2024 में अभियान चलाकर शहरभर के कोचिंग संस्थान में अग्निशमन सुरक्षा इंतजामों की जांच की गई थी। जांच में पाया गया कि कई नामी कोचिंग में आग से बचने के कोई इंतजाम नहीं है। कई ऐसी कोचिंग मिली थी जो बेसमेंट थी। जिसमें खिलड़ी का वेंटिलेशन का पर्याप्त इंतजाम नहीं था। लेकिन एयरकंडीशनर व्यवस्था से लैस हैं। कुछ ने सालों से इलेक्ट्रिक आडिट तक नहीं कराई।

Advertising

जांच के बाद सभी संस्थानों के मालिकों को नोटिस देकर कमियां के बारे में बताया गया। इसे दूर करने के लिए भी पत्र लिखा गया। यह भी लिखित में बताया गया कि आग से बचाव के क्या-क्या इंतजाम होने चाहिए। इसके बावजूद अनदेखी गई गई।

टाइम देने के बाद नहीं हुआ सुधार

एफएसओ ने बताया कि इन संस्थान को नोटिस देकर आग से बचाव के बंदोबस्त दुरुस्त करने के लिए 30 से 45 दिन का समय दिया गया था। नोटिस के बाद भी कोचिंग संस्थानों न तो कोई इंतजाम किया और न ही पत्र का जवाब दिया। इसके बाद इन्हें फायर विभाग ने कारण बताओ नोटिस देकर 15 दिन में जवाब मांगा। इसके बाद भी कोचिंग संचालकों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं पत्र का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा। सभी जतन करने के बाद जब सुधार नहीं हुआ तो सीएफओ ने दिसंबर में क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी को पत्र लिखा। इसमें बताया गया कि इन कोचिंगों में आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं हैं। अगर कभी हादसा हो गया तो बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आग के बचाव के इंतजाम न करने वाली 17 कोचिंग संस्थानों के मान्यता निरस्त करने की संस्तुति की है।

Advertising

अलीगंज में सबसे ज्यादा कोचिंग सेंटर

सीएफओ ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को जिन 17 कोचिंग का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र लिखा है उनमें हजरतगंज, जानकीपुरम विस्तार, चौक की एक, ठाकुरगंज की चार, अलीगंज की आठ व इंदिरानगर व कानपुर रोडपर संचालित होने वाली एक कोचिंग शामिल है।

इन कोचिंग संस्थानों में पहले भी लग चुकी है आग

Advertising

8 मई 2023: महानगर सेक्टर सी स्थित कोचिंग में लगी आग, तीन लोग झुलसे

3 नवंबर 2022: हजरतगंज प्रिंस कॉम्प्लेक्स में लगी आग, कोचिंग में 100 छात्र फंसे

6 सितंबर 2022: हजरतगंज शाहनजफ रोड स्थित कोचिंग में लगी आग, 60 बच्चे फंसे थे

24 सितंबर 2020: इन्दिरानगर सी-ब्लॉक कोचिंग सेंटर में लगी आग

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising