16 अगस्त तक शुरू हो जाएगा नया सेशन, फीस वापसी पर भी सख्त नियम

8
16 अगस्त तक शुरू हो जाएगा नया सेशन, फीस वापसी पर भी सख्त नियम

16 अगस्त तक शुरू हो जाएगा नया सेशन, फीस वापसी पर भी सख्त नियम

नई दिल्ली: देश की सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में इस बार अगस्त के पहले या दूसरे हफ्ते में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और यूनिवर्सिटीज के बीच नए सत्र को लेकर चर्चाएं हुई हैं। यह तय है कि हर हाल में 16 अगस्त तक नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने बताया कि यूजीसी की सबसे बड़ी प्राथमिकता इस बार समय पर नया सेशन शुरू करने की है। कोविड महामारी के कारण दाखिला प्रक्रिया भी प्रभावित रही थी। इस बार अगस्त के दूसरे हफ्ते तक हर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के रिजल्ट की घोषणा जुलाई के दूसरे हफ्ते तक हो जाएगी। प्रो. कुमार ने कहा कि नया सेशन शुरू होने के साथ-साथ फीस रिफंड के नियमों को सख्ती से लागू करवाना भी है।3 साल बाद डीयू में स्टूडेंट्स यूनियन के चुनाव की दिखेगी रौनक

एडमिशन प्रक्रिया के लिए मिलेगा पूरा समय

जगदीश कुमार ने बताया कि यूजीसी की नए सेशन के लिए तीन प्राथमिकताएं हैं। पहली सभी संस्थानों में समय पर नया सेशन शुरू हो। 10-15 जुलाई तक सीयूईटी का रिजल्ट आ जाए जिससे सभी यूनिवर्सिटी को एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने का पर्याप्त मौका मिले। सीयूईटी की परीक्षा 23 जून को खत्म हो रही है। कुमार ने कहा कि सीयूईटी की परीक्षा की तारीखें बढ़ानी पड़ीं, क्योंकि कई राज्यों में बहुत ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था। छात्रों को उनके शहर या आसपास ही पेपर देने पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए ही परीक्षा की तारीखें बढ़ानी पड़ी हैं। अब सीयूईटी देने वालों की संख्या कुछ हजार में ही है और रिजल्ट की तैयारी शुरू हो गई है।

navbharat times -जाति के आधार पर न हो कोई भेदभाव: UGC

छात्रों के हित में बनेगी फीस रिफंड पॉलिसी

यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि फीस रिफंड के नियमों का सख्ती से पालन हो, इसके लिए परमानेंट पॉलिसी लाई जा रही है। अगले एक- दो दिनों में यूजीसी की ओर से सर्कुलर जारी किया जाएगा। बहुत से छात्र पहले किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं, लेकिन बाद में जब दूसरी जगह नंबर आता है तो वे शिफ्ट हो जाते हैं। देखने में आता है कि दूसरी जगह जाने पर छात्रों को फीस वापसी में परेशानी होती है और यूजीसी ने इसी को ध्यान में रखते हुए नियम- कायदे तय किए हैं। 30 सितंबर तक एडमिशन कैंसल करवाने पर पूरी फीस वापस होगी। अगर छात्र 31 अक्टूबर तक एक यूनिवर्सिटी से नाम वापस लेते हैं तो केवल 1000 रुपये कटेंगे। प्रो. कुमार का कहना है कि यूजीसी हर कदम पर छात्रों के साथ है क्योंकि अगर छात्र दूसरी जगह एडमिशन लेता है तो उसे फीस वापसी या डॉक्युमेंट को लेकर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। यूजीसी की सख्ती के चलते 2022-23 में हजारों छात्रों की फीस वापस हो पाई है। यूजीसी ने 291062350 करोड़ रुपये की फीस रिकवर की है, जिसे छात्रों को दिया जा रहा है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News