14 साल में इतना बदल गया शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा, हो गया है गबरू-जवान – News4Social h3>
Image Source : INSTAGRAM
इतने बदल गए हैं रावन प्रतीक यानी अरमान वर्मा
फिल्मों में आने के बाद कई सितारे इंडस्ट्री से दूर हो जाते हैं और लाइमलाइट से दूर अपनी लाइफ एन्जॉय करने में जुट जाते हैं। इन्हीं सितारों में से एक हैं अरमान वर्मा। अरमान वर्मा ने शाहरुख खान, करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल की 2011 में आई फिल्म ‘रा वन’ में प्रतीक का किरदार निभाया था। अपनी क्यूट स्माइल और हेयर स्टाइल के जरिए शाहरुख-करीना के बेटे का किरदार निभाने वाले अरमान हर किसी के दिल में छा गए थे। लेकिन, अब रावन के प्रतीक बड़े हो गए हैं। पिछले 14 सालों में वह इतने बदल गए हैं कि आप इस चाइल्ड एक्टर को पहचान ही नहीं पाएंगे।
प्रतीक का रोल अरमान वर्मा ने निभाया था
अरमान वर्मा ने सुपरहीरो फिल्म ‘रावन’ में शाहरुख खान और करीना कपूर खान के ऑन-स्क्रीन बेटे प्रतीक का रोल निभाया था। 2011 में आई इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था। रा वन भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इस फिल्म में प्रतीक का किरदार निभाने वाले अरमान वर्मा मशहूर हो गए। अरमान की क्यूटनेस और लंबे बालों ने लोगों को खूब प्रभावित किया। फिल्म में उनका अभिनय भी बेहतरीन था। अपनी पहली फिल्म में इतने बेहतरीन अभिनय के लिए आलोचकों ने उनकी खूब तारीफ की थी। हालांकि रा वन के बाद प्रतीक उर्फ अरमान वर्मा फिर कभी फिल्मों में नजर नहीं आए।
उस समय अरमान की उम्र 12 साल थी
जब अरमान ने 2011 में रा वन में काम किया था, तब उनकी उम्र सिर्फ़ 12 साल थी। 23 मार्च 1999 को जन्मे अरमान इतने बड़े हो चुके हैं कि वे किसी फ़िल्म में मुख्य हीरो की भूमिका निभा सकते हैं। हालाँकि, ऐसा लगता है कि पूर्व अभिनेता की ऐसी कोई ख्वाहिश नहीं है। पांच साल पहले, उनकी मां प्रीति वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पारिवारिक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें अरमान को पहचानना मुश्किल था। छोटे बालों में वे बहुत खूबसूरत लग रहे थे। हालाँकि, यह अभिनेता की आखिरी उपस्थिति भी थी क्योंकि अब वे रोशनी से दूर रहना पसंद करते हैं।
Image Source : INSTAGRAM
माता-पिता और बहन के साथ अरमान वर्मा।
अरमान वर्मा अब क्या कर रहे हैं?
अरमान वर्मा पिछले 14 सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। रा वन के बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की और लाइमलाइट से दूर हो गए। ईटाइम्स के मुताबिक उन्होंने बिलबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। आज अरमान न सिर्फ बड़े पर्दे से बल्कि सोशल मीडिया से भी दूर हैं। उनका इंस्टाग्राम पेज है, लेकिन उन्होंने इस पर कोई पोस्ट शेयर नहीं की है। इतना ही नहीं उनका परिवार भी सोशल मीडिया से दूर रहता है। अब एक्टर फिल्मों में वापसी करेंगे या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा।