14 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहीं खूबसूरत एक्ट्रेस, मां-पिता ने भी किया राज – News4Social

6
14 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहीं खूबसूरत एक्ट्रेस, मां-पिता ने भी किया राज  – News4Social


14 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहीं खूबसूरत एक्ट्रेस, मां-पिता ने भी किया राज – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
ईशा देओल

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने 14 साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ से वापसी की है। कई सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस ईशा देओल फिल्मी परिवार की लाडली हैं। ईशा के पिता धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी सुपरस्टार रही हैं। हालांकि ईशा का करियर उन्हें शोहरत के खास मुकाम तक नहीं पहुंचा पाया है। फिर भी ईशा ने कई हिट फिल्में दी हैं। लंबे समय बाद कमबैक कर रहीं ईशा देओल के भाई बॉबी देओल ने भी कमबैक के बाद स्टारडम के शिखर पर पहुंचे। 

2002 में किया था डेब्यू

ईशा देओल ने साल 2002 में आई फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में ईशा ने अपनी एक्टिंग परखी और बॉलीवुड में छा गईं। इसके बाद ‘न तुम जानो न हम’ फिल्म में भी ईशा को खूब पसंद किया गया। ईशा के खाते में खूब फिल्में आईं और लगातार काम करती रहीं। ईशा ने 2003 में ही फिल्म ‘एलओसी: कारगिल’ नाम की फिल्म में काम किया और सुपरहिट रहीं। इस फिल्म के बाद ईशा बॉलीवुड की हिट हीरोइन्स में गिनी जाने लगीं। हालांकि ये हिट का तमगा ज्यादा दिनों तक ईशा नहीं संभाल पाईं और फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगने लगी। अब तक अपने करियर में 34 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं ईशा देओल ने अपने स्कूल के क्लासमेट रहे भरत तख्तानी से शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे हुए थे जिसके चलते ईशा ने ब्रेक ले लिया था। 

तलाक के बाद की वापसी

अब ईशा देओल ने हाल ही में अपने पति भरत तख्तानी से तलाक भी ले लिया है। तलाक के बाद ईशा अब अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। ईशा की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहीं ईशा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने तलाक और सिंगल मदर होने पर खुलकर बात की है। जिसमें ईशा ने बताया, ‘बच्चों के बाद आप सारे फैसले खुद नहीं ले सकते। आपको अपने ईगो को साइड में रखकर बच्चों की खुशी देखनी पड़ती है। मेरे लिए ये हमेशा से मायने रखता रहता है। आगे भी यही होगा। मेरे बच्चों की खुशी से मेरा ईगो छोटा है।’

मां-पिता रहे बॉलीवुड सुपरस्टार

बता दें कि ईशा देओल के मां और पिता दोनों ही बॉलीवुड सुपरस्टार रहे हैं। पिता धर्मेंद्र ने करीब 3 दशक तक एक सुपरस्टार के तौर पर प्रसिद्धि हासिल की थी। धर्मेंद्र के साथ ही काम करने वाली हीरोइन हेमा मालिनी भी अपने समय की सुपरहिट हीरोइन रही हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने फिल्म शोले में साथ में काम किया है। दोनों की जोड़ी को भी लोग काफी पसंद करते थे। बाद में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और उनके 4 बच्चे थे। धर्मेंद्र की दूसरी शादी से 2 बेटियां ईशा और अहाना हुई थी।

Latest Bollywood News