13 मार्च को लखनऊ में बंद किए गए ये रास्ते, आखिर क्या होने जा रहा? | Lucknow Traffic Diversion Defence Minister Rajnath Singh Programme in Alambagh | Patrika News

8
13 मार्च को लखनऊ में बंद किए गए ये रास्ते, आखिर क्या होने जा रहा? | Lucknow Traffic Diversion Defence Minister Rajnath Singh Programme in Alambagh | Patrika News

13 मार्च को लखनऊ में बंद किए गए ये रास्ते, आखिर क्या होने जा रहा? | Lucknow Traffic Diversion Defence Minister Rajnath Singh Programme in Alambagh | News 4 Social

यातायात डायवर्जन की ये है वजह (Defence Minister Rajnath Singh)

13 मार्च यानी बुधवार को आलमबाग क्षेत्र के अन्तर्गत टी0एन0 बाजपेयी चौराहा पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा कार्यक्रम लगा हुआ है जिसको देखते हुए, 12.00 बजे से 1700 बजे तक आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी, जो नीचे विस्तार से दी जा रही है।

ये है वो रास्ते जिन पर रहेगा डायवर्जन

1.कानपुर रोड से चारबाग , कैसरबाग बस अड्डा की ओर जाने वाली रोडवेज, सिटी बसें सीधे आलमबाग ना होकर अवध चौराहा से दाहिने बंगला बाजार से बांये जेल हाऊस चौराहा से दाहिने जादू नाथ चौराहा से सीधी लोको चौराहा होते हुए चारबाग स्टेशन के सामने से चारबाग बस अड्डा जा सकेगी तथा कैसरबाग बस अड्डा के लिए रेलवे स्टेडियम के सामने से यू-टर्न लेकर जा सकेगी।

2.चारबाग और कैसरबाग बस अड्डा से कानपुर की तरफ जाने वाली रोडवेज, सिटी बसें सीधे मवैया ना होकर के0के0सी0 ट्रांसपोर्ट लोको चौराहा से जादूनाथ चौराहा से सीधे जेल हाऊस चौराहा से बांये बंगला बाजार चौराहा से दाहिने होते हुए अवध चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेगें।

3.आलमबाग बस अड्डा से समस्त बसें अवध चौराहा होते हुए आवागमन कर सकेगी। 4. कार्यक्रम के दौरान आलमबाग टेढ़ी पुलिया से मवैया के मध्य सामान्य यातायात का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा अतः यह सामान्य यातायात आलमबाग टेढ़ी पुलिया से फतेहअली चौराहा, जादूनाथ चौराहा, लोको चौराहा से के0के0सी0 चौराहा होते हुये अपनें गंतव्य को जा सकेगा। मवैया से आलमबाग की तरफ जानें वाला सामान्य यातायात मवैया से दाहिने एवरेडी तिराहा से बांये आरडीएसओ पुल से अवध चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

जरूरी जानकारी

1.उक्त मार्गों पर डायवर्जन के दौरान यातायात दबाव रहनें की सम्भावना है अतः जनसामान्य से अनुरोध है कि यदि अति आवश्यक ना होनें पर उपरोक्त मार्गों का प्रयोग करने से बचें अथवा वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

2.सामान्य यातायात के लिए प्रदान किये गये डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, शव वाहन, अग्निशमन वाहन इत्यादि आकस्मिक सेवा से जुड़े वाहनों को ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस द्वारा अभियान के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News