125 किलो वजन के कारण पारस छाबड़ा को होती थी सांस लेने में दिक्कत, कहा- अच्छे काम हाथ से निकल गए

23
125 किलो वजन के कारण पारस छाबड़ा को होती थी सांस लेने में दिक्कत, कहा- अच्छे काम हाथ से निकल गए

125 किलो वजन के कारण पारस छाबड़ा को होती थी सांस लेने में दिक्कत, कहा- अच्छे काम हाथ से निकल गए

बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा बटोर रहे हैं। उनका हाल ही में माहिरा शर्मा के साथ ब्रेकअप हुआ है। हालांकि उन्होंने अभी इस पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। वह मां के साथ वृंदावन में फिलहाल नए घर का लुफ्त उठा रहे हैं। अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया है कि उन्होंने एंग्जायटी इशूज की वजह से अपना वजन बढ़ा लिया है। इस वजह से उनके हाथों से कई सारे प्रोजेक्ट्स निकल गए हैं। मगर अब वो इसे कम करने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।

‘ईटाइम्स’ से खास बातचीत में पारस छाबड़ा ने बताया, ‘मैंने अपने वजन के कारण कई सारे प्रोजेक्ट्स को ना करना पड़ा। लेकिन अब मैं खुद को फिट रखने के लिए मैदान में उतर आया हूं। कुछ महीने पहले मेरा वजन 125 किलो था, जो कि मेरे नॉर्मल वजन से काफी ज्यादा था। इससे मुझे सांस लेने की दिक्कत होने लगी और तो और ब्लड प्रेशर की भी समस्या शुरू हो गई। ऐसे में मैं ज्यादा एक्सरसाइज नहीं कर सकता था। लेकिन धीरे-धीरे मैंने ट्रेनर की मदद से अपना स्टैमिना बढ़ाया और अब मैं 108 किलो का हो गया हूं।’

पारस छाबड़े के हाथ में तमाम ऑफर्स

पारस ने आगे कहा, ‘मेरा बढ़ा हुआ वजन दिखाई नहीं दे रहा था क्योंकि मेरी हाईट 6 फीट है। लेकिन मैं इसे महसूस कर सकता था। मैं हमेशा से 90 किसो के आसपास ही रहा हूं। एक पंजाबी होने के नाते मैं कभी एकदम दुबला पतला नहीं रहा। मैं खाने का बहुत शौकीन हूं। लेकिन मेरा वजन 90 से ज्यादा हो गया। लेकिन मैं जल्द ही इस टारगेट को पूरा कर पाऊंगा।’ पारस ने इस दौरान कहा कि वो जल्द ही स्क्रीन पर वापसी करेंगे, ‘मेरे पास कुछ ऑफर्स हैं, जिसमें तीन तो टीवी शोज के हैं और दो वेब सीरीज के। लेकिन मेरे लिए सबसे ज्यादा एक्साइटिंग ऑफर किसी शो को होस्ट करना है। मैंने उस प्रोजेक्ट के लिए अपना दिल थाम लिया है और दुआ कर रहा हूं।’

Jimit Trivedi Exclusive: ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ तक, कुछ ऐसी है जिम‍ित की जर्नी

सलमान खान पर बोले पारस छाबड़ा

हाल ही में सलमान खान ने जो पारस के लिए कहा था कि उन्हें बिग बॉस 13 में एक्टर पर गुस्सा करके खुद पर पछतावा हुआ था। इस पर पारस ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि सलमान सर ने जिन्हें मैं बहुत प्यार करता हूं, वो खुलकर शो में हुई लड़ाई पर बोले। मैंने हमेशा सलमान सर को देखा है और मैं कभी भी उस जगह झगड़ा करना नहीं चाहता था। यहां तक कि मैंने बिग बॉस के दूसरे सीजन में भी हिस्सा लिया जहां सलमान सर मेरे प्रति अच्छे से रहे। जब पता चला कि कुछ भी मेरे खिलाफ नहीं था। सलमान सर का बहुत बड़ा दिल है और वो दूसरे के प्रति कोई गलत भावना नहीं रखते हैं। किसी से दुश्मनी नहीं रखते हैं। और जब लड़ाई हुई थी उस टाइम तो वो जानबूझकर नहीं हुई थी। बस हो गई थी। लेकिन अब जो बो गया सो हो गया।’