12 साल की रंजिश: जालंधर में सरपंच ने की युवक की हत्या; आरोपियों ने इतना पीटा की चली गई जान, परिवार का संस्कार से इनकार

1
12 साल की रंजिश: जालंधर में सरपंच ने की युवक की हत्या; आरोपियों ने इतना पीटा की चली गई जान, परिवार का संस्कार से इनकार
Advertising
Advertising

12 साल की रंजिश: जालंधर में सरपंच ने की युवक की हत्या; आरोपियों ने इतना पीटा की चली गई जान, परिवार का संस्कार से इनकार


Advertising

Crime demo
– फोटो : NEWS4SOCIAL

Advertising

विस्तार

Advertising


12 साल पुरानी रंजिश में सरपंच ने करियाने की दुकान पर काम करने वाले 19 साल के युवक को बुरी तरह पीट दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने सरपंच इकबाल सिंह सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। परिजनों ने थाना लांबड़ा के प्रभारी पर निष्पक्ष जांच के सवाल खड़े किए तो एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने जांच सीआईए स्टाफ प्रभारी पुष्प वाली को सौंप दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश कर रही थी। 

Trending Videos

Advertising

जानकारी के मुताबिक करीब 12 साल पुराना हत्या के प्रयास का केस वापस न लेने पर शिकायतकर्ता के 19 साल के बेटे सौरव की हत्या कर दी। थाना लांबड़ा में मृतक सौरभ के भाई विशाल की शिकायत पर इकबाल सिंह, हनी, हरमन वासी फूलपुर कॉलोनी और प्रतापपुरा के गांधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

उधर, मृतक के विशाल ने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ न मिला तो संस्कार नहीं करेंगे। इंसाफ के लिए एसएसपी दफ्तर के बाहर शव रख कर प्रदर्शन करेंगे। विशाल वासी कल्याणपुर कॉलोनी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि छोटा भाई सौरव करियाना दुकान में नौकरी करता है। आठ फरवरी की रात करीब 9:30 बजे हनी यह कहकर उसे साथ ले गया था कि ढाबा में खाने-पीने जाना है। उसे साजिश के तहत इकबाल ने बुलाया था। विशाल ने रात 10:24 बजे हनी को फोन कर कहा कि सौरव से बात करवा दे तो हनी से बात नहीं करवाई। बल्कि गालियां निकाल कर फोन काट दिया। फिर रात 12:17 मिनट पर हनी का फोन आया कि किसी ने उन्हें मारपीट कर छोड़ दिया है। दोनों ताजपुर पेट्रोल पंप के पास खड़े हैं। जब वे वहां पहुंचे तो सौरभ की हालत गंभीर थी। वह उसे उठाकर अस्पताल ले गए। 

हनी से पूछा तो उसने हमले को लेकर सही जबाव नहीं दिए। उन्हें पता चला कि हनी सिविल अस्पताल में भर्ती है तो वे लोग वहां पहुंच गए। वहां बताया कि एक साजिश के तहत इकबाल और उसके साथियों ने सौरभ पर हमला किया है। हनी की वीडियो बनाकर पुलिस को दी। सौरभ ने 11 फरवरी को दम तोड़ दिया। विशाल ने आरोप लगाया कि सौरभ की मौत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद लोग भड़क गए तो पुलिस ने कत्ल का मामला दर्ज कर लिया।

विशाल ने बताया कि उसके भाई की कत्ल की वजह करीब 12 साल पहले इकबाल ने उनके पिता पर हमला किया था। थाना लांबड़ा में धारा 307 का केस दर्ज किया गया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। 16 जनवरी को कोर्ट में केस की तारीख थी। यहां पर कोर्ट के दरवाजे के पास इकबाल ने धमकी दी थी कि अगली तारीख पर केस वापस न लिया तो देख लेना। मैंने तो जेल जाना है, लेकिन आप के परिवार के किसी न किसी मेंबर की हत्या कर जाउंगा। विशाल ने कहा कि इकबाल ने साजिश के तहत उसके भाई की हत्या कर दी। 

उधर मामले की जांच कर रहे सीआईए स्टाफ प्रभारी पुष्प वाली ने कहा कि मृतक के परिजनों से बुलाकर दोबारा से बयान लिए हैं। पीड़ित परिवार में जो सबूत दिए हैं, इसकी पुष्टि के बाद आरोपी सरपंच इकबाल सिंह को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस कोर्ट के सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है जहां आरोपी इकबाल सिंह ने पीड़ित परिवार को धमकाया था। पूरे प्रकरण में थाना लांबड़ा के प्रभारी की भूमिका की जांच की जा रही है। अगर सबूत खुर्द करने में संलिप्तता पाई जाती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार से मृतक का संस्कार करने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने निष्पक्ष जांच होने तक इनकार कर दिया।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising