12वीं की छात्रा ने पानी की टंकी पर चढ़कर लगाई छलांग, मौत… इंस्टाग्राम पर हो रहा था वीडियो वायरल | Tragedy Class 12 Girl Dies After Jumping Water Tank Viral Video Raises | News 4 Social
गम में बदल गया माहौल भदरवारा में खुशी का माहौल गम में बदल गया, जब एक छात्रा ने पानी की टंकी से कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा कुछ लोगों के द्वारा उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने से परेशान थी। होली पर जब सभी लोग व्यस्त थे, तब छात्रा ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया, जिसके बारे में परिवार के लोगों को अंदेशा भी नहीं था।
सरकारी पानी की टंकी से छलांग लगा दी भदरवारा निवासी राकेश पुत्र हरिराम अहिरवार ने बताया कि 25 मार्च की अपराह्न लगभग डेढ़ बजे उसकी भतीजी सोनिया अहिरवार ने भदरवारा स्थित सरकारी पानी की टंकी से छलांग लगा दी। यह देख परिजनों के होश उड़ गये। घटना की जानकारी होते ही वह लोग मौके पर पहुंचे और सोनिया को लहूलुहान हालत में लेकर मऊरानीपुर आये। यहां चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मृतका के चाचा राकेश ने बताया कि शाम लगभग 7.30 बजे इलाज के दौरान सोनिया ने दम तोड़ दिया।
कमरे के अंदर से निकलते युवक का बनाया था वीडियो राकेश के अनुसार दूसरे गांव का युवक भदरवारा में रह रहा था। कुछ दिन पहले वह घर पर आया था। उसने पीने के लिए पानी मांगा तो सोनिया ने उसे पानी पिला दिया। इसके बाद युवक चला गया था। आरोप लगाया कि इसी बीच गांव के कुछ युवक-युवतियां, जो घर के सामने बैठे थे, उन्होंने कमरे के अन्दर से निकलते युवक तथा बाद में निकलती युवती का वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया। इसे देखने के बाद से ही उसकी भतीजी अवसाद में आ गयी थी। बदनामी के डर से सोमवार को जब सभी लोग होली का पर्व मना रहे थे, तभी मौका पाकर वह पानी की टंकी पर चढ़ गई और वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। ‘पापा मेरा वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल दिया था’
छात्रा के टंकी से छलांग लगाने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलिज आये थे। यहां मरने से पहले छात्रा ने अपने पिता से कहा था कि पापा गांव के एक लड़की ने मेरा वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया था, यह बात उसे सहन नहीं हुई और उसने टंकी से छलांग लगा दी।
गम में बदल गया माहौल भदरवारा में खुशी का माहौल गम में बदल गया, जब एक छात्रा ने पानी की टंकी से कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा कुछ लोगों के द्वारा उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने से परेशान थी। होली पर जब सभी लोग व्यस्त थे, तब छात्रा ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया, जिसके बारे में परिवार के लोगों को अंदेशा भी नहीं था।
सरकारी पानी की टंकी से छलांग लगा दी भदरवारा निवासी राकेश पुत्र हरिराम अहिरवार ने बताया कि 25 मार्च की अपराह्न लगभग डेढ़ बजे उसकी भतीजी सोनिया अहिरवार ने भदरवारा स्थित सरकारी पानी की टंकी से छलांग लगा दी। यह देख परिजनों के होश उड़ गये। घटना की जानकारी होते ही वह लोग मौके पर पहुंचे और सोनिया को लहूलुहान हालत में लेकर मऊरानीपुर आये। यहां चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मृतका के चाचा राकेश ने बताया कि शाम लगभग 7.30 बजे इलाज के दौरान सोनिया ने दम तोड़ दिया।
कमरे के अंदर से निकलते युवक का बनाया था वीडियो राकेश के अनुसार दूसरे गांव का युवक भदरवारा में रह रहा था। कुछ दिन पहले वह घर पर आया था। उसने पीने के लिए पानी मांगा तो सोनिया ने उसे पानी पिला दिया। इसके बाद युवक चला गया था। आरोप लगाया कि इसी बीच गांव के कुछ युवक-युवतियां, जो घर के सामने बैठे थे, उन्होंने कमरे के अन्दर से निकलते युवक तथा बाद में निकलती युवती का वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया। इसे देखने के बाद से ही उसकी भतीजी अवसाद में आ गयी थी। बदनामी के डर से सोमवार को जब सभी लोग होली का पर्व मना रहे थे, तभी मौका पाकर वह पानी की टंकी पर चढ़ गई और वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। ‘पापा मेरा वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल दिया था’
छात्रा के टंकी से छलांग लगाने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलिज आये थे। यहां मरने से पहले छात्रा ने अपने पिता से कहा था कि पापा गांव के एक लड़की ने मेरा वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया था, यह बात उसे सहन नहीं हुई और उसने टंकी से छलांग लगा दी।