11 साल की बच्ची मस्जिद में हुई इमाम की हवस का शिकार, हालत देख परिजनों के उड़े होश | Pesh Imam raped 11 year old girl in the mosque | News 4 Social

14
11 साल की बच्ची मस्जिद में हुई इमाम की हवस का शिकार, हालत देख परिजनों के उड़े होश | Pesh Imam raped 11 year old girl in the mosque | News 4 Social


11 साल की बच्ची मस्जिद में हुई इमाम की हवस का शिकार, हालत देख परिजनों के उड़े होश | Pesh Imam raped 11 year old girl in the mosque | News 4 Social

हमीरपुरPublished: Nov 30, 2023 09:31:41 pm

यूपी के हमीरपुर में उर्दू-अरबी सीखने गई 11 साल की मासूम के साथ पेश इमाम ने दरिंदगी की। लहूलुहान हालत में बच्ची जब घर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए।

Pesh Imam raped 11 year old girl in the mosque

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक मस्जिद में 11 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया है। इस शर्मनाक वारदात को पेश इमाम ने अंजाम दिया है। मासूम मस्जिद में उर्दू-अरबी सीखने आई थी। इसी दौरान इमाम ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। मासूम खून से लथपथ जब घर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।