भगवान शिव के 10 अवतार ।

4867

देवो के देव कहते है, इन्हे महादेव, भोलेनाथ, शंकर, महेश, रूद्र, नीलकंठ के नाम से भी जाना जाता है । हिन्दू धर्म में प्रमुख देवताओं में से एक भगवान शिव जिनकी गणना ब्रह्मा और विष्णु के त्रिवर्ग में होती है । पूजा, उपासना में शिव और उनकी शक्ति की ही प्रमुखता है । अपनी तीसरी आँख से दुनिया को हिला देने वाले महादेव की पूजा हर घर में होती है। महादेव के अवतारों की कथाओ से तो हम सब वाकिफ ही है मगर कौन कौन से है महादेव के अवतार और क्या है हर अवतार का अर्थ? आइयें जानते है इस वीडियो के माध्यम से।