10 से 12 सितंबर तक दक्षिणी बरसात में अति भारी बरसात का अलर्ट

70

10 से 12 सितंबर तक दक्षिणी बरसात में अति भारी बरसात का अलर्ट

पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में भारी बरसात की संभावना

जयपुर
प्रदेश में बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान के उपर बना हुआ है, जो कि समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक विस्तृत है। साथ ही मानसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, गुना, सतना, अंबिकापुर, पारादीप और पूव.र्मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है। इसी के प्रभाव से दक्षिणी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। इसी तंत्र के प्रभाव से आगामी दिनों में पूर्वी और दक्षिणी भागों में मानसून सक्रिय होने और बारिश की एक्टिविटीज बढ़ेंगी। 10 से 12 सितम्बर के दौरान पूर्वी राजस्थान में लगभग सभी स्थानों पर जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। दक्षिणी राजस्थान में कहीं.कहीं भारी व अति भारी बारिश यानी 64.5 मिमी से 204.5 मिमी तक की बरसात हो सकती है।
गुरुवार को बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डबोक सहित कई भागों में बरसात हुई। सबसे अधिक बरसात बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 136 मिमी दर्ज की गई। वहीं डबोक में 23.8 मिमी,चित्तौडगढ़़ में 30मिमी, भीलवाड़ा में 7 मिमी,बाड़मेर में 3.5 मिमी,अलवर में 2.5 मिमी, सवाई माधोपुर में 0.5 मिमी, बारिश हुई।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बरसात से निचले इलाकों और अंडरवास में जलभराव हो सकता है। सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हो सकता है। लगातार भारी बरसात और जलभराव के कारण कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है। साथ ही बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान भी संभव है। भारी बरसत से बरसाती नदी नालों में उफान हो सकता है।
आगामी चार दिन के मौसम का पूर्वानुमान
10 सितंबर : डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा और सिरोही जिले में कही-कहीं अति भारी बारिश। जबकि भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बूंदी, कोटा, जालौर और पाली जिले में कही-कहीं भारी बरसात की संभावना।
11 सितंबर : डूंगरपुर, उदयपुर जिले में कहीं-कहीं अति भारी बारिश। जबकि भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा, बांंसवाड़ा, सिरोही, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, नागौर और पाली जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।
12 सितंबर : डूंगरपुर और उदयपुर जिले में कहीं-कहीं अति भारी बारिश। जबकि भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा, बांंसवाड़ा, सिरोही, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, नागौर और पाली जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।
13 सितंबर : पूर्वी राजस्थान के राजसमंद, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के लिए कोई अलर्ट नहीं।
प्रदेश के अधिकांश शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.2 25.8
जयपुर 31.8 25.4
कोटा 30.8 26.1
डबोक 27.5 24.8
बाड़मेर 35.6 29.0
जैसलमेर 39.6 30.0
जोधपुर 34.6 28.3
बीकानेर 37.4 27.8
चूरू 33.2 25.2
श्रीगंगानगर 35.9 27.1
भीलवाड़ा 32.6 26.3
अलवर 33.3 27.0
पिलानी 32.3 25.1
सीकर 32.2 25.1
सीकर 32.2 22.8
चित्तौडगढ़़ 31.0 25.0
फलौदी 39.2 30.2
सवाई माधोपुर 34.7
धौलपुर 33.1 25.7
नागौर 34.7 25.4
टोंक 33.3 26.7
बूंदी30.8 26.2



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News