हिंदी-साउथ डिबेट पर सलमान खान- लोगों को हॉलीवुड देखना है बस और मुझे अब साउथ में जाना है

54
हिंदी-साउथ डिबेट पर सलमान खान- लोगों को हॉलीवुड देखना है बस और मुझे अब साउथ में जाना है

हिंदी-साउथ डिबेट पर सलमान खान- लोगों को हॉलीवुड देखना है बस और मुझे अब साउथ में जाना है

एक्टर सलमान खान बॉलीवुड में अपान जादू चलाने के बाद जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘गॉडफादर’ में एक कैमियो में नजर आएंगे, जिसमें चिरंजीवी और नयनतारा लीड रोल्स में हैं। फिल्म को प्रमेट करते समय सलमान ने मुंबई में चिरंजीवी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस मौके पर सलमान खान से कई सारे सवाल पूछे गए। उनके बारे में कई बातें भी हुईं और फाइनली सलमान ने भी हिंदी और साउथ फिल्मों को लेकर अपने विचार शेयर किए। उन्होंने साउथ और हिंदी के बारे में ऐसी बात कही, जिसके बाद कुछ लोग उनकी सराहना भी कर रहे हैं।

सलमान ने साउथ-हिंदी डिबेट पर क्या कहा?
इस प्रोग्राम में सलमान खान (Salman Khan) ने ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ 2’ और ‘पुष्पा’ जैसे साउथ के दिग्गजों के बारे में बात की, जिन्हें पूरे भारत में बहुत प्यार मिल रहा है। जबकि बॉलीवुड फिल्में काम करने में विफल रही हैं। उत्तर-दक्षिण बहस के बारे सलमान ने मजाक में बात करते हुए चिरंजीवी (Chiranjeevi) से कहा, ‘आपकी फिल्में यहां स्वीकार की जा रही हैं लेकिन हमारी फिल्में वहां स्वीकार नहीं की जाती हैं।’ इस पर रिएक्ट करते हुए चिरंजीवी ने कहा, ‘हम यहां आपको लेने आए हैं। यही एक कारण है कि मैंने सल्लू भाई को इस फिल्म में आने के लिए कहा।’

Sagar Pandey Passes Away: सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे की मौत, भाईजान ने टूटे हुए दिल से कही ये बात
साउथ में जाना चाहते हैं सलमान खान
जब सलमान से पूछा गया कि अगर हिंदी और साउथ इंडस्ट्री को एकसाथ काम करना होता, तो सलमान ने कहा, ‘लोग हॉलीवुड जाना चाहते हैं, मैं साउथ में जाना चाहता हूं। बात यह है कि एक बार जब आप एक साथ काम करना शुरू करते हैं, तो कल्पना करें कि हम सभी के पास कितने नंबर्स होंगे। यही बात है कि लोग इसे यहां देखते हैं, लोग इसे साउथ में देखते हैं। आपके पास सभी थिएटर हैं, फैंस हैं, जाओ और उसे देखो। वे भी मेरे फैंस बन जाते हैं, हम उनके फैंस बन जाते हैं।’

navbharat times -Salman Khan: ‘सामी सामी’ पर रश्मिका मंदाना और सलमान खान का जोरदार डांस, नेशनल क्रश के इशारे पर थिरके दबंग खान
हम 4 हजार करोड़ कमा सकते हैं
सलमान ने आगे कहा, ‘हर कोई बस बढ़ता है और नंबर्स बड़े हो जाते हैं। जो हम कहते हैं की 300 करोड़ रुपये, 400 करोड़ रुपये। अगर हम सब एक साथ हो जाएं तो हम 3000 से 4000 करोड़ रुपये को पार कर सकते हैं। ‘गॉडफादर’ की शूटिंग के बारे में बोलते हुए सलमान ने कहा, ‘मैंने तेलुगु में एक लाइन बोली है और बाकी हिंदी है। यह एक बड़ी चुनौती थी।’

navbharat times -Salman jackie Shroff: सलमान खान ने पलक तिवारी को लगाया गले, जैकी श्रॉफ धोती पहन देसी अंदाज में सब पर पड़े भारी
‘गॉडफादर’ की रिलीज डेट
‘गॉडफादर’ मोहन राजा की निर्देशित एक राजनीतिक एक्शन-थ्रिलर है। यह तेलुगु ड्रामा 5 अक्टूबर, 2022 को स्क्रीन पर रिलीज होगा। मेकर्स इस एंटरटेनर का हिंदी डब रिमेक भी रिलीज कर रहे हैं।