हिंडोली को आज मुख्यमंत्री की सौगात, 1512 करोड़ के विकास कार्यों का होगा शिलान्यास | CM Gehlot will address the public meeting in Hindoli | Patrika News

184
हिंडोली को आज मुख्यमंत्री की सौगात, 1512 करोड़ के विकास कार्यों का होगा शिलान्यास | CM Gehlot will address the public meeting in Hindoli | Patrika News

हिंडोली को आज मुख्यमंत्री की सौगात, 1512 करोड़ के विकास कार्यों का होगा शिलान्यास | CM Gehlot will address the public meeting in Hindoli | Patrika News

इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बूंदी जिले के हिंडोली दौरे पर हैं, जहां सीएम हिंडोली की जनता को 1512 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। गहलोत हिंडोली-नैनवा क्षेत्र में 1512 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। विकास कार्यों में हिंडोली नेनवा चंबल पेयजल परियोजना, 5 कॉलेज और 4 सड़कें भी शामिल हैं।

दरअसल आज हिंडोली के नया खेल स्टेडियम में एक बड़ा शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, क्षेत्रीय विधायक और सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना पिछले कई दिनों से आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए थे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह 11 बजे आधा दर्जन मंत्रियों के साथ हिंडोली रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे हिंडोली पहुंचेंगे, जहां पर वे शिलान्यास कार्यक्रमों के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए हिंडोली के नया खेल स्टेडियम में विशाल पांडाल लगाया गया है, जिसमें तकरीबन 5000 से भी ज्यादा लोगों का बैठने का इंतजाम किया गया है।

यह मंत्री होंगे शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल
हिंडोली में आज होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के अलावा कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जलदाय मंत्री महेश जोशी, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव और स्थानीय विधायक खेल मंत्री अशोक चांदना भी मौजूद रहेंगे।

इन विकास कार्यों का होगा शिलान्यास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज हिंडोली-नैनवा क्षेत्र में 1512 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे ,उनमें 974 करोड रुपए की हिंडोली- नैनवा चंबल पेयजल परियोजना है। इसके अलावा 367 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पांच कॉलेज हैं जिनमें मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, आईटीआई कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज हैं।

इसके अलावा 171 करोड़ की लागत की 4 सड़कें भी हैं जिनमें धनावा से नैनवा 45 किलोमीटर, अकलोर से देई 61 किलोमीटर, एनएच 52 से मेंडी 31 किलोमीटर और हरिपुरा से आरसी का खेड़ा 21 किलोमीटर सड़कों का शिलान्यास होगा।

हिंडोली में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
वहीं आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित आधा दर्जन मंत्रियों के हिंडोली दौरे को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए हैं। करीब 1000 पुलिसकर्मियों को हिंडोली में तैनात किया गया है। आईजी, 3 एसपी, 13 डीएसपी, 28 सीआई और 30 एसआई को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर जनसभा स्थल और आसपास के इलाकों में भी कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News