हांगकांग की मां, न्यूजीलैंड के थे पिता, दो-दो देशों से खेलने वाले मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान की बैंड बजा दी

44
हांगकांग की मां, न्यूजीलैंड के थे पिता, दो-दो देशों से खेलने वाले मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान की बैंड बजा दी


हांगकांग की मां, न्यूजीलैंड के थे पिता, दो-दो देशों से खेलने वाले मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान की बैंड बजा दी

रावलपिंडी:मार्क चैपमैन के नाबाद शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने सोमवार रात पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत दर्ज की, जिससे पांच मैच की श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। 28 वर्षीय चैपमैन ने मैच में 57 गेंदों में 104 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 73-4 के संकट से उबारा और फिर चार गेंद शेष रहते 194 रन के कठिन लक्ष्य का पीछा किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि चैपमैन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू हॉन्गकॉन्ग के लिए किया था। हॉन्गकॉन्ग के लिए उन्होंने दो-दो वर्ल्ड कप तक खेला, लेकिन अब न्यूजीलैंड से खेल रहे हैं। वह दो इंटरनेशनल टीम के लिए टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले छठे क्रिकेटर बने थे। चलिए जानते हैं चैपमैन की दिलचस्प कहानी।मौजूदा सीरीज में चैपमैन का प्रदर्शन

  • पहला मैच: 34(27)
  • दूसरा मैच: 65*(40)
  • तीसरा मैच: 16*(9)
  • चौथा मैच: 71*(42)
  • पांचवां मैच: 104*(57)


हॉन्गकॉन्ग मां-न्यूजीलैंड के पिता
मार्क चैपमैन का जन्म हॉन्गकॉन्ग में 27 जून 1994 को हुआ। अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद अब वह न्यूजीलैंड की ओर से खेल रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज चैपमैन स्लो लेफ्टआर्म ऑर्थोडॉक्स बोलिंग करते हैं। 16 नवंबर 2015 को 2015-17 आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ हांगकांग के लिए वनडे डेब्यू किया। चैपमैन की मां हॉन्गकॉन्ग की और पिता न्यूजीलैंड के हैं, ऐसे में उन्हें कीवी टीम में एंट्री में उतनी परेशानी नहीं हुई। फरवरी 2018 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल और वनडे डेब्यू किया।

हॉन्गकॉन्ग के लिए खेला वर्ल्ड कप

2010 के अंडर-19 विश्व कप में 15 साल की उम्र में हॉन्गकॉन्ग के लिए खेलने वाले चैपमैन बाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने न्यूजीलैंड आ गए। इस बीच उन्होंने 16 साल की उम्र में यूएसए के खिलाफ 2011 डिवीजन थ्री टूर्नामेंट में हॉन्गकॉन्ग के लिए विश्व क्रिकेट लीग में शिरकत की। 2014 में हॉन्गकॉन्ग ने अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेला। चैपमैन भी इस टीम का हिस्सा थे, उन्हें नेपाल के खिलाफ T20I डेब्यू का मौका मिला। 2014 एशियाई खेलों में बांग्लादेश के खिलाफ कांस्य पदक मैच में हॉन्गकॉन्ग के लिए 31 गेंदों पर 38 रन बनाए, लेकिन टीम मैच हार गई। 2015 विश्व क्रिकेट लीग में अपने वनडे डेब्यू पर ही ताबड़तोड़ शतक जड़कर हॉन्गकॉन्ग के लिए पहली एकदिवसीय सेंचुरी जड़ने वाले प्लेयर बन गए।

PAK vs NZ: बाबर आजम के शतक और हारिस रउफ की खूंखार गेंदबाजी के सामने बेबस दिखी न्यूजीलैंड, 38 रन से जीता पाकिस्तानNavbharat Times -DC vs SRH: पूरा हुआ बदला… जिस हैदराबाद ने बेआबरू कर बाहर निकाला, उसे हराते ही खुशी से दहाड़े डेविड वार्नर



Source link