हर वार्ड में दो जगह लेंगे लाड़ली बहना योजना के फार्म | Ladli Bahna Yojana forms will take two places in every ward | Patrika News

5
हर वार्ड में दो जगह लेंगे लाड़ली बहना योजना के फार्म | Ladli Bahna Yojana forms will take two places in every ward | Patrika News

हर वार्ड में दो जगह लेंगे लाड़ली बहना योजना के फार्म | Ladli Bahna Yojana forms will take two places in every ward | Patrika News


इंदौरPublished: Mar 24, 2023 09:48:22 pm

– महिलाओं को न हो किसी तरह की दिक्कत अफसर रखेंगे नजर

लाडली बहना योजना के फार्म जमा कराने की तैयारी करते नगर निगम के अफसर

लाडली बहना योजना के फार्म जमा कराने की तैयारी करते नगर निगम के अफसर

इंदौर. राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना के फार्म शनिवार से जमा होने शुरू होंगे। वहीं शहरी क्षेत्र में इस योजना के फार्म जमा कराने के लिए नगर निगम ने विशेष तैयारी की है। नगर निगम शहर के सभी 85 वार्डों में दो-दो जगह शिविर लगाएगी। इन शिविरों में उस वार्ड में रहने वाली महिलाएं अपने फर्मा जमा करवा सकेंगी।
लाड़ली बहना योजना के फार्म शनिवार से अगले 30 दिनों तक जमा होंगे। वहीं नगर निगम की कोशिश है कि शहर में मौजूद 5 लाख से ज्यादा पात्र महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो सके। इसके लिए निगम बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है। वहीं फार्म जमा कराने के काम की शुक्रवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने भी समीक्षा की। उन्होंने एक समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, सभी जोनल अधिकारी, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग के जोनल हेड, सामुदायिक संगठक, वार्ड प्रभारी, एनजीओ हेड व इस काम में लगाए गए विभागीय कर्मचारी भी मौजूद थे। इस दौरान निगमायुक्त पाल ने सभी अधिकारियों को उन्हें दिए गए जोन क्षेत्र में आने वाले शिविरों की मानिटरिंग करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि महिलाओं को फर्मा देने और जमा कराने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। योजना का ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाभ देने के लिए सभी जोनल कार्यालयों के हिसाब से समीक्षा बैठक के दौरान निगमायुक्त ने नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए। इसके साथ ही शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग के जोन हेड, वार्ड प्रभारी, सामुदायिक संगठक के साथ क्षेत्रीय एनजीओ के प्रतिनिधियों को भी इस काम में लगाया गया है। वे आपस में समन्वय कर जनता के बीच शिविर की जानकारी देंगे। साथ ही शिविर में आने वाले हितग्राहियों को फार्म का वितरण व आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा हो ये भी तय करेंगे।
कर सकेंगे कियोस्क की शिकायत
वहीं योजना में शामिल होने के लिए यदि किसी महिला के बैंक अकाउंट का ई-केवायसी नही हो पाया है तो उसके लिए भी निगम ने कोशिश की है। इन शिविरों में ही महिलाएं ई-केवायसी भी करा सकेंगी। वहीं इस योजना के लिए सरकार ने एमपी ऑनलाईन कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर भी नि:शुल्क ई-केवायसी करने की घोषणा की है। वहीं यदि कोई रजिस्ट्रेशन करने से इंकार करता है और पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ संबंधित जोनल अधिकारी को शिकायत की जा सकेगी। निगम के अधिकारी उस पर कार्रवाई करेंगे।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News