हर घर नल योजना में जुड़ गए पिछड़े गाँव, बुंदेलखंड में पानी की किल्लत दूर करने का प्रयास | Har Ghar Nal Jal Yojana efforts to overcome water shortage Backward villages in Bundelkhand Lalitpur | Patrika News

128
हर घर नल योजना में जुड़ गए पिछड़े गाँव, बुंदेलखंड में पानी की किल्लत दूर करने का प्रयास | Har Ghar Nal Jal Yojana efforts to overcome water shortage Backward villages in Bundelkhand Lalitpur | Patrika News


हर घर नल योजना में जुड़ गए पिछड़े गाँव, बुंदेलखंड में पानी की किल्लत दूर करने का प्रयास | Har Ghar Nal Jal Yojana efforts to overcome water shortage Backward villages in Bundelkhand Lalitpur | Patrika News

यह भी पढे: मुस्कुराते हुए Yogi आदित्यनाथ बोले- हमारे मंत्री कहते हैं शराब वाला डिपार्टमेन्ट बदनाम होता है, लेकिन मैं कहूँगा…
इसके उपरान्त आयुक्त ग्राम लागौन में हर घर नल योजना का सत्यापन करने पहुंचे, यहां पर उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी व सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम के प्रत्येक घर जाकर नल के कनेक्शन को देखा। मौके पर अधिशासी अभियंता जल निगम अवनीश सिंह के द्वारा बताया गया कि इस ग्राम में हाउसहोल्ड के तहत 383 के सापेक्ष 326 कनेक्शन दिये जा चुके हैं, साथ ही शेष घरों तक कनेक्शन पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है।
यह भी पढे: अयोध्या हाइवे: 487 सड़क हादसों में 300 लोगों की मृत्यु, फिर भी अंजान सरकार और खामोश हैं जिम्मेदार अधिकारी ललितपुर जिले में मौके पर आयुक्त ने ग्रामीणों से उक्त कथन का मौखिक सत्यापन कराया, जिस पर ग्रामीणों ने कनेक्शन होने की बात कही। सत्यापन के दौरान घरो के बाहर नल कनेक्शन पाये गए। मौके पर ग्रामीणों ने ग्राम में नाली बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर आयुक्त ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को समस्या के निस्तारण एवं ग्राम में जल भराव न होने देने हेतु निर्देशित किया।
यह भी पढे: 4 बार चुनाव हारकर अब मुलायम सिंह यादव के रास्ते पर चलेंगे अखिलेश यादव, दो दिन पहले ही किया था खुलासा
इसी क्रम में आयुक्त ने ग्राम चमरौआ का भी निरीक्षण किया, यहां पर भी उन्होंने हर घर नल योजना के तहत कनेक्शनों का सत्यापन किया। मौके पर बताया गया कि इस ग्राम में हाउसहोल्ड के सापेक्ष 206 में से 197 कनेक्शन किये जा चुके हैं। निरीक्षण के दौरान ग्राम के सीसी रोड पर गीली मिट्टी व कीचड़ पाया गया, साथ ही जगह-जगह सड़क खुदी हुई मिली, जिस पर बताया गया कि ग्राम में नल के कनेक्शन हेतु पाइपलाइन डालने का कार्य किया गया था, जिसकी मरम्मत करायी जा रही है। आयुक्त ने निर्देश दिये कि निर्धारित समयसीमा के भीतर पाइपलाइन का कार्य कराकर सड़क की मरम्मत कराने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित करें। मौके पर कुछ ग्रामीणों द्वारा नल कनेक्शन न होने की बात कही गई, जिस पर तत्काल उनके दस्तावेज लेकर उन्हें योजना से आच्छादित करने की कार्यवाही की गई। आयुक्त ने निर्देश दिये कि हर घर जल योजना प्रत्येक घर तक शुद्ध जल का आच्छादन सुनिश्चित किया जाए, साथ ही इसकी रिपोर्टिंग भी दुरुस्त करें।
यह भी पढे: हिजाब पहनकर लड़कियां कर रही ‘हिन्दू महिला प्रिंसिपल का विरोध, रोते हुए Video में बोली- कालेज के बाहर मुस्लिम लड़कों का जमावड़ा.. मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी दीक्षा भण्डारी, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसके पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम अवनीश सिंह, पूर्ति विभाग से सुनील कुमार, सूचना विभाग से सुमित कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।





Source link