स्टेशन पर दक्षिण शैली में हुआ नृत्य | kashi tamil sangmam Karykram in jabalpur | Patrika News

144
स्टेशन पर दक्षिण शैली में हुआ नृत्य | kashi tamil sangmam Karykram in jabalpur | Patrika News

स्टेशन पर दक्षिण शैली में हुआ नृत्य | kashi tamil sangmam Karykram in jabalpur | Patrika News

काशी-तमिल संगमम ट्रेन आई जबलपुर

जबलपुर। काशी-तमिल संगमम के तहत जबलपुर से गुजरने वाली यात्री गाडियों के क्रम में सोमवार को प्लेटफॉर्म क्रमांक 5 पर आठवीं ट्रेन एर्नाकुलम पटना का आगमन हुआ। इसके अलावा इस दिन संस्कारधानी में विविध स्थानों पर कार्यक्रम किए गए।
काशी-तमिल संगमम के तहत रेलवे स्टेशन जबलपुर में आठवीं ट्रेन आने के अवसर पर स्टेशन डायरेक्टर मृत्युन्जय कुमार, आरपीएफ थाना प्रभारी इरफ़ान मंसूरी, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य संजय जायसवाल सहित रेलवे चिकित्सा, वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल आदि ने उक्त ट्रेन के यात्रियों का स्वागत किया। डीआरएम विवेक शील के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन के मार्गदर्शन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। महिला यात्रियों ने उन्हीं की प्रांतीय भाषा की धुन पर दक्षिण शैली का नृत्य भी स्टेशन पर किया। रेल प्रशासन के स्वागत सत्कार की प्रशंसा करते हुए डेलीगेट््स काशी की ओर रवाना हुए।
स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन
वनएमपी आम्र्ड स्कवाडर्न एनसीसी यूनिट के तत्वावधान में स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान कैडेट््स ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। आयोजन में कमान अधिकारी कर्नल पीके गौड़, ले. डॉ. जसपाल ङ्क्षसह बग्गा, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी ले. अभिनव लोधी का सहयोग रहा।
बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद कोनेजी शाखा की ओर से बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रांतीय चेयरपर्सन प्रतिभा जैन, अध्यक्ष नीलम नायक, सचिव रिया, कोषाध्यक्ष ङ्क्षपकी जैन का सहयोग रहा।
दिव्यांगों को बांटे गर्म कपड़े
जायंट््स ग्रुप ऑफ सहेली जबलपुर की ओर से दिव्यांगों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इसमें स्वेटर, कम्बल और अन्य कपड़े वितरित किए गए। कौशल्या पटेल, डॉ. पुष्पराज पटेल, डॉ. कावेरी शाह, इंदुलता प्यासी, डॉ. जीके मल्होत्रा मौजूद थे।
जरूरतमंद को सौंपी विवाह सामग्री
संस्कृति संस्कार संगठन के तत्वावधान में जरूरतमंद कन्या को विवाह की सामग्री सौंपी गई। इसमें नकद राशि के साथ गृहस्थी के सामान दिए गए। इसमें संस्था अध्यक्ष शोभा तिवारी, डॉ. मंजुला गुप्ता, अर्जुन पांडे, राजेश पाठक प्रवीण, मंजू शरद, रीता सोनी, नीता सराफ उपिस्थत थीं।
सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान
जिला सामाजिक न्याय एवं निशक्ततजन कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगों के लिए सामाजिक कार्य करने के लिए एडवोकेट रवींद्र श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News