स्कूल में भेदभाव, दलित बच्चों से बोला- ‘अपना खाना दूर करो’ | Untouchability with Dalit Students in Government School in Chitrakoot | Patrika News

143
स्कूल में भेदभाव, दलित बच्चों से बोला- ‘अपना खाना दूर करो’ | Untouchability with Dalit Students in Government School in Chitrakoot | Patrika News


स्कूल में भेदभाव, दलित बच्चों से बोला- ‘अपना खाना दूर करो’ | Untouchability with Dalit Students in Government School in Chitrakoot | Patrika News

बहला फुसलाकर वीडियो बनाने का आरोप भोला सिंह ने कहा कि परिचारिका और रसोइया में थाली धुलने को लेकर विवाद है। आरोप है कि रसोइया, परिचारिका को खुद ही उसकी थाली धुलने को कहती है। इसका कारण उसका एससी होना है। भोला सिंह के अनुसार, इस बात से खुन्नस खाकर रमा श्रीवास ने बच्चों को बहला-फुसलाकर इस तरह का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी को हुई। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी नागेश प्रसाद सिंह ने इस तरह के आरोपों को खारिज किया है। वह कहते हैं कि वीडियो में जिस तरह के हालात दिखाए गए हैं, उस तरह के हालात विद्यालय में नही है। परिचारिका रमा श्रीवास के पिता मानिकपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत एक प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक थे, जिनका आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके चलते रामा श्रीवास की अनुकंपा पर परिचारिका के पद पर की गई थी।

परिचारिका रमा श्रीवास को हटाने की शिकायत

रसोइया सुमिता पटेल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि रामा श्रीवास मिड डे मील बना भोजन विद्यालय में करती हैं। इसके बाद थाली धुलने के लिए बोलती हैं। मना करने पर धमकी देती हैं। चार दिन पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी से परिचारिका की शिकायत की गई थी। इस मामले पर ग्राम प्रधान विजय सिंह और एसएससी अध्यक्ष प्रकाश सिंह का कहना है कि परिचारिका रमा श्रीवास विद्यालय में जातिवाद का जहर घोल रही है। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। अगर इसे विद्यालय से नहीं हटाया गया, तो इसका असर विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों पर पड़ेगा।

उधर, परिचारिका रमा श्रीवास ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि रसोइया छुआछूत के चलते उनकी थाली नहीं धुलती हैं। इसकी शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई, वहां जांच करने खंड शिक्षा अधिकारी आए और मामले को रफा-दफा कर दिया। जब से छुआछूत का मामला हुआ तब से स्टॉफ के साथ नहीं बनती और विद्यालय में छुआछूत के चलते मुझे बहुत परेशान किया गया।





Source link