सोनिया गांधी से मिले पायलट ने दिया उड़ान भरने का संकेत, कहा- हमारा लक्ष्य 2023 का चुनाव, राजस्थान के घटनाक्रम पर फैसला पार्टी करेगी

93
सोनिया गांधी से मिले पायलट ने दिया उड़ान भरने का संकेत, कहा- हमारा लक्ष्य 2023 का चुनाव, राजस्थान के घटनाक्रम पर फैसला पार्टी करेगी

सोनिया गांधी से मिले पायलट ने दिया उड़ान भरने का संकेत, कहा- हमारा लक्ष्य 2023 का चुनाव, राजस्थान के घटनाक्रम पर फैसला पार्टी करेगी

Sachin Pilot Meet To Sonia Gandhi: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने हाईकमान के सामने अपनी बात रखी है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान के हालिया घटनाक्रम पर फैसला कांग्रेस को लेकना है। लेकिन हमारा सबका लक्ष्य राजस्थान में फिर से सरकार बनाना है। उन्होंने यह भी जाहिर किया कि उनका फोकस राजस्थान ही रहेगा।

 

हाइलाइट्स

  • राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 10 जनपथ पर आलाकमान से मिलने पहुंचे
  • सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से की बात
  • कहा कि उन्होंने हाईकमान के सामने अपनी बात रखी है
  • यह भी कहा कि राजस्थान के हालिया घटनाक्रम पर फैसला कांग्रेस को लेना
जयपुर: सियासी घमासान के बाद गुरुवार को दिल्ली में भी राजस्थान का मुद्दा छाया रहा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सोनिया गांधी से माफी मांगने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 10 जनपथ पर आलाकमान से मिलने पहुंचे। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने हाईकमान के सामने अपनी बात रखी है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान के हालिया घटनाक्रम पर फैसला कांग्रेस को लेना है। लेकिन हमारा सबका लक्ष्य राजस्थान में फिर से सरकार बनाना है। उन्होंने यह भी जाहिर किया कि उनका फोकस राजस्थान ही रहेगा। और 2023 के चुनाव में कड़ी मेहनत करके जीत हासिल करने का लक्ष्य दोहराते हुए कहा कि सबको मिलकर काम करने की बात कही। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पायलट के इस बयान से यह भी अनुमान लगाया जा रहा है अगले दिनों में सचिन पायलट को आलाकमान से राजस्थान में खुलकर काम करने की छूट मिल सकती है।

पायलट से पहले गहलोत पहुंचे 10 जनपथ, सोनिया से माफी मांगी
सचिन पायलट से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 जनपथ पहुंचे। मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हुई घटना के लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब वो पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही अब कांग्रेस में शशि थरूर बनाम दिग्विजय सिंह के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है।
navbharat times -दिल्ली में गहलोत ने सोनिया से मांगी माफी, राजस्थान में मंत्री ने बांधे तारीफों के पुल, कहा – मुख्‍यमंत्री ने पेश की अनुकरणीय मिसाल
गहलोत को रहा यह मलाल, नहीं निभा सके पार्टी की परंपरा
सोनिया से मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा कि जो घटना हुई परसों के रोज। जो घटना हुई वो घटना इतना हिलाकर रख दिया हम सबको। मुझे जो दुख है वो मैं बात नहीं सकता। पूरे देश में संदेश चला गया कि मैं सीएम बने रहना चाहता हूं। मैंने सोनिया जी से माफी मांगी है। क्योंकि एक सिंपल प्रस्ताव जो होता है। वो परंपरा हमारी है। हम हर मीटिंग के अंदर करते हैं। चाहे चुनाव हो चाहे सीएम के बारे में कोई फैसला करना हो। दुर्भाग्य से वो प्रस्ताव पास नहीं पास हो सका। एक सीएम होने के बावजूद भी मैं एक लाइन का प्रस्ताव पास नहीं करा पाया। कारण चाहे जो भी हों। इस बात का दुख मुझे जिंदगीभर रहेगा।
navbharat times -Gehlot Vs Pilot: राजनीतिक सरगर्मी के बीच नेताओं में ‘वफादारी’ दिखाने के लिए जुबानी जंग तेज, ‘गद्दार’ के बाद ‘दलाल’ पर बहस
गहलोत – पायलट गुट के विधायकों के बीच जुबानी जंग
जयपुर में रविवार को विधायक दल की बैठक और उसके बाद हुए घटनाक्रम के बाद प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी जुबानी जंग में तब्दील हो गई। अनुशासनहीनता के दोषी पाए गए धमेंद्र राठौड़ और विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के बीच जमकर बयानबाजी हुई। इससे पहले पायलट खेमे के लिए ‘गद्दार’ शब्द का भी जमकर इस्तेमाल हुआ। हालांकि धमेंद्र राठौड़ के लिए दूसरी तरफ से ‘दलाल’ भी कहा गया।

आलाकमान को जारी करनी पड़ी एडवाइजरी

राजस्थान में गुटबाजी पर आलाकमान ने गुरुवार को सख्त रुख अपनाया। एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने वालों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई। हाल ही पायलट और गहलोत गुट के नेता आपस में जुबानी हमले कर रहे हैं। इससे पार्टी की छवि खराब होने बात कही गई है। इस एडवाइजरी में बयानबाजी करने वाले बयानों को अनुशासनहीनता मानते हुए सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई।

अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे अशोक गहलोत, Rajasthan के लिए मांगी माफी

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News