सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन पर पहुंचीं कंगना रनौत, तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा भी आए नजर

80
सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन पर पहुंचीं कंगना रनौत, तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा भी आए नजर

सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन पर पहुंचीं कंगना रनौत, तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा भी आए नजर

भारत के इतिहास में आज का दिन हमेशा याद रखा जाएगा। 8 सितंबर 2022 वो तारीख है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल विस्टा ऐवन्यू प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। इस कार्यक्रम के लिए बहुत बड़ा समारोह रखा गया है जहां देश के तमाम नेता, स्टार्स और हस्तियां दिल्ली पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण कर दिया है। तो वहीं राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, सिंगर मोहित चौहान और टीवी एक्टर शैलेश लोढ़ा भी पहुंचे हैं। कंगना रनौत की कर्तव्य पथ से तस्वीरें सामने आई हैं।

राजधानी पहुंचीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मैं हमेशा से यह कहती आई हूं और आज भी कहूंगी कि हमें जो आजादी मिली है वो नेताजी सुभाष चंद्र बोस और वीर सावरकर जैसे क्रांतिकारियों की वजह से मिली है। हमें यह आजादी यूं ही नहीं मिली है। हमें इसके लिए संघर्ष करना पड़ा है।’

कंगना रनौत ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट और नेताजी सुभाष की मूर्ति के अनावरण पर क्या कहा
इतना ही नहीं कंगना रनौत ने ये भी कहा कि ‘मैं उन लोगों में से हूं जो तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा। नेताजी सुभाष चंद्र की ये मूर्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा है। मैं कभी भी गांधीवादी नहीं रही मैं तो नेतावादी रही हूं।’

कंगना रनौत और मोहित सूरी भी पहुंचे सेंट्रल विस्ट उद्घाटन के कार्यक्रम में
कंगना रनौत के अलावा बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मोहित सूरी भी Central Vista Project उद्घाटन के मौके पर दिल्ली आए। वह इस दौरान कंगना रनौत से बातचीत करते दिखे। बता दें मोहित चौहान रॉकस्टार, अंजाना अंजानी, जब वी मेट और दिल्ली 6 जैसी फिल्मों के सुपरहिट गाने गा चुके हैं। वहीं टीवी जगत की जानी-मानी हस्ती शैलेश लोढ़ा भी पहुंचे हैं। वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा से खासा लोकप्रिय हुए हैं।

Central Vista Inauguration में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स
बता दें कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। इमरजेंसी में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरादर में नजर आएंगी। इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे।

क्या है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट, सेंट्रल विस्टा की लागत और सबकुछ
बता दें सेंट्रल विस्टा ऐवन्यू की नींव पीएम मोदी ने साल 2020 में रखी थी और तब से अब तक इसका ताबड़तोड़ काम चलता आया है। ये विजय चौक से इंडिया गेट तक 3.2 किमी तक फैला हुआ है। बताया जा रहा है इसकी लागत 20 हजार करोड़ रुपये हैं। इसका डिजाइन डॉ बिमल पटेल (Central Vista Project Architecture) ने किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है और यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का पीएम मोदी ने अनावरण भी किया है।

आप भी देखना चाहते हैं सेंट्रल विस्टा? दिल्ली मेट्रो की ई-बस सेवा कराएगी सैर, निकलने से पहले देख लें टाइमिंगnavbharat times -‘कर्तव्य पथ’ के उद्घाटन के लिए हो जाएं तैयार, इंडिया गेट पर बोस की प्रतिमा भी होगी सबके सामने, पीएम करेंगे अनावरण
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत क्या क्या होगा विकसित (What is Central Vista Project)
नया संसद भवन
सेंट्रल सेक्रेट्रिएट
नया प्रधानमंत्री आवास
नया प्रधानमंत्री कार्यलय
नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव
कर्तव्य पथ से इंडिया गेट तक का रास्ता