सुबह मुख्यमंत्री ने पूछा आपने सुरक्षा क्यों नहीं दी? देर रात बदल डाले उदयपुर के आईजी-एसपी | 32 police officers transferred in Rajasthan, Udaipur SP and IG changed | Patrika News

98

सुबह मुख्यमंत्री ने पूछा आपने सुरक्षा क्यों नहीं दी? देर रात बदल डाले उदयपुर के आईजी-एसपी | 32 police officers transferred in Rajasthan, Udaipur SP and IG changed | Patrika News

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतक कन्हैयालाल का पत्र पढ़ते हुए आईजी हिंगलाजदान व एसपी मनोज कुमार से पूछा कि जब कन्हैया सुरक्षा की गुहार लगा रहा था तो आपने उसे सुरक्षा क्यों नहीं दी? इसके बाद देर रात आईजी और एसपी को बदल डाला। प्रफुल्ल कुमार उदयपुर के नए आईजी व विकास शर्मा नए एसपी होंगे। उधर जोधपुर में कमिश्नर और डीसीपी की लापरवाही के चलते दो मई को जोधपुर में दंगे हुए और फिर ये आठ दिन तक जारी रहे। जोधपुर कमिश्नर नवज्योति गोगोई से भी जिला ले लिया गया है, उनको पुलिस अकादमी जयपुर में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उधर रिचा तोमर को भी जयपुर से झालावाड़ भेज दिया गया है। जयपुर में उनके पास डीसीपी वेस्ट पद की जिम्मेदारी थी। रिचा तोमर पहले मैट्रो में अफसर थीं। उनके बाद पहली बार ही उन्हें जिले में लगाया गया था वह भी जयपुर में। अब उनको अपने पुराने जिले से कई गुना बड़ा जिला सौंपा गया है। उधर दौसा में अधिकतर बड़े केसेज खोलने वाले आईपीएस राजकुमार गुप्ता का भी तीन से चार महीने में ही तबादला कर दिया गया है। दोनों तबादले चौंकाने वाले हैं।

इन अफसरों के हुए तबादले
नवज्योति गोगोई को पुलिस अकादमी जयपुर लगाया गया है। प्रफुल्ल कुमार को उदयपुर रेंज , एपीओ अफसर एचजी राघवेंद्र सुहासा को एसडीआरफ का जिम्मा दिया गया है। भरतलाल मीना को पुलिस- पुर्नगठन, हिंगलाज दान को महानिरीक्षक पुलिस सिविल राइट जयपुर लगाया गया है। रवि दत्त गौड़ को पुलिस कमिश्नर, जोधपुर का जिम्मा सौपा गया है। एपीओ चल रहे आईपीएस विकास कुमार को सीआईडी सीबी का महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है। एपीओ चल रही परम ज्योति महानिरीक्षक पुलिस गृह रक्षा का जिम्मा दिया गया है।

वहीं प्रीती जैन को दौसा एसपी लगाया गया है। एसडीआरएफ संभाल रहे अफसर पंकज चौधरी को पंकज चौधरी. कम्युनिटी पुलिसिंग पुलिस मुख्यालय जयपुर के पद पर लगाया गया है। वहीं डॉ. गगनदीप सिंगला को एसपी पाली लगाया गया है। विकास कुमार को एसपी उदयपुर का पद सौपा गया है। डॉ.राजीव पचार को डीसीपी पूर्व जोधपुर के पद पर लगाया गया है। उदयपुर एसपी का जिम्मा संभाल रहे आईपीएस मनोज कुमार को को कमांडेंट सेकेंड बटालियन के पद पर भेजा गया है। गौरव यादव को डीसीपी पश्चिम जोधपुर लगाया गया है। भुवन भूषण यादव को कमांडेंट 9वीं बटालियन के पद पर लगाया गया है।

दौसा एसपी राजकुमार गुप्ता को कमांडेंट जयपुर के पद पर लगाया गया है। आईपीएस राजन दुष्यंत को एसपी चित्तौड़गढ़, राशि डोगरा को एसपी डूंगरपुर, ममता गुप्ता को एसपी सिरोही, चुनाराम जाट को एसपी अजमेर, धमेन्द्र सिंह को एसपी धौलपुर , मोनिका सेन को एससीआरबी जयपुर, जयपुर की खुंर्राट एसपी रिचा तोमर को एसपी झालावाड़ लगाया गया है। शैलेन्द्र इंदोलिया को आरपीए डिप्टी डायरेक्टर लगाया गया है। वंदिता राणा को एसीबी जयपुर, नारायण टोगस को एसपी करौली, सुधीर जोशी को कमांडेंटए 7वी बटालियन, भरतपुर का जिम्मा सौंपा गया है। सुरेन्द्र सिंह को कमांडेंटए 12वी बटालियन नई दिल्ली, संजीव नैन को सीआईडी सीबी जयपुर, नरेंद्र सिंह को प्राचार्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़ अजमेर और योगेश गोयल. को पुलिस कमिश्नर क्राइम जयपुर लगाया है।

तबादला सूची
नवज्योति गोगोई- आइजी, पुलिस अकादमी जयपुर
प्रफुल्ल कुमार- आइजी उदयपुर रेंज
एच.जी.राघवेन्द्र सुहासा- आइजी एसडीआरएफ, राजस्थान जयपुर
भरत लाल मीणा- आइजी, पुनर्गठन, जयपुर
हिंगलाजदान- आइजी सिविल राइट्स, जयपुर
रविदत्त गौड़- पुलिस आयुक्त, जोधपुर
विकास कुमार- आइजी, सीआइडी(सीबी), जयपुर
परम ज्योति- आइजी, गृह रक्षा, जयपुर
पंकज चौधरी- पुलिस अधीक्षक कम्यूनिटी पॉलिसिंग, पुलिस मुख्यालय
मनोज कुमार- कमांडेंट द्वितीय बटालियन आरएसी, कोटा
भुवन भूषण यादव- कमांडेंट 9वीं बटालियन आरएसी, टोंक
राजकुमार गुप्ता- कमांडेंट, एसडीआरएफ, राजस्थान
मोनिका सेन- पुलिस अधीक्षक एससीआरबी, जयपुर
शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया- उप निदेशक आरपीए जयपुर
वंदिता राणा- पुलिस अधीक्षक एसीबी जयपुर
सुधीर जोशी- कमांडेंट 7वीं बटालियन आरएसी, भरतपुर
सुरेन्द्र सिंह- कमांडेंट 12वीं बटालियन आरएसी, नई दिल्ली
संजीव नैन- पुलिस अधीक्षक सीआइडी (एसएसबी), जयपुर
नरेन्द्र सिंह- प्राचार्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, किशनगढ़ अजमेर
———
गगनदीप सिंगला- पुलिस अधीक्षक, पाली
प्रीति जैन- पुलिस अधीक्षक, दौसा
विकास शर्मा- पुलिस अधीक्षक, उदयपुर
राजीव पचार- पुलिस उपायुक्त (पूर्व), जोधपुर
गौरव यादव- पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), जोधपुर
राजन दुष्यंत- पुलिस अधीक्षक, चित्तौडग़ढ़
राशि डोगरा डुडी- पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर
ममता गुप्ता- पुलिस अधीक्षक, सिरोही
चूनाराम जाट- पुलिस अधीक्षक, अजमेर
धर्मेन्द्र सिंह- पुलिस अधीक्षक, धौलपुर
रिचा तोमर- पुलिस अधीक्षक, झालावाड़
नारायण टोगस- पुलिस अधीक्षक, करौली
योगेश गोयल- पुलिस उपायुक्त क्राइम, जयपुर



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News