सीएम योगी ने शोध छात्र-छात्राओं को दिया टैबलेट कहा, अच्छा काम करने पर मिलेगी सरकारी नौकरी | Chief Minister Fellowship Program CM Yogi gave tablet to research Scholars said good work given government job | Patrika News

179
सीएम योगी ने शोध छात्र-छात्राओं को दिया टैबलेट कहा, अच्छा काम करने पर मिलेगी सरकारी नौकरी | Chief Minister Fellowship Program CM Yogi gave tablet to research Scholars said good work given government job | Patrika News

सीएम योगी ने शोध छात्र-छात्राओं को दिया टैबलेट कहा, अच्छा काम करने पर मिलेगी सरकारी नौकरी | Chief Minister Fellowship Program CM Yogi gave tablet to research Scholars said good work given government job | Patrika News

100 शोधार्थियों को मिलेगा वेटेज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहाकि, इन 100 शोधार्थियों को शासकीय सेवा में निश्चित वेटेज दिया जाएगा। उन्हें आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। गांवों के बाद अब नगर क्षेत्र में भी सरकार फेलोशिप का यह प्रयोग करेगी। प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए भी हमें कुछ फेलो रखने होंगे। उन्हें निवेशकों के साथ जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें

यूपी में फ्री शिक्षा योजना के बारे में जानें, कौन है पात्र

ग्रामीण विकास पर शोध ग्रंथ शोधार्थी सीएम योगी ने शोधार्थियों से कहा कि, वे ग्रामीण विकास की यात्रा में सहभागी बनें और महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य की संकल्पना को साकार करें। शोधार्थियों को अगले दो-तीन वर्षों तक गांव में रहना होगा और वहां की विकास की प्रक्रिया से जुड़ना होगा। उन्होंने शोधार्थियों को ग्रामीण विकास पर शोध ग्रंथ लिखने के लिए भी प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें

यूपी के चोर कार नहीं सिर्फ साइलेंसर की कर रहे चोरी, वजह जानकर हैरान रह गई पुलिस

रैंकिंग के आधार पर विकासखंडों को मिलेगा प्रोत्साहन सीएम योगी ने कहा कि, इन 100 विकास खंडों की प्रगति के आधार पर उनकी रैंकिंग होगी। रैंकिंग के आधार पर विकासखंडों को प्रोत्साहन दिए जाएंगे। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि, इन 100 विकासखंडों में मानव संसाधन की कमी नहीं होनी चाहिए। डीएम शोधार्थियों के लिए ब्लाक मुख्यालय पर आवास की व्यवस्था कराएं।

कथित विद्वानों पर सीएम योगी का तंज कुछ कथित विद्वानों जो शिक्षकों के सिर्फ पढ़ाने तक सीमित रखने के हिमायती हैं उन पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहाकि, वह शिक्षा क्या जो हमें सिर्फ अक्षर ज्ञान तक सीमित रखे। व्यावहारिक ज्ञान के बिना तो शिक्षा अर्थहीन है। ऐसे लोग तो यह आदेश भी जारी करा देंगे कि शिक्षकों को अब स्कूल जाकर पढ़ाने की जरूरत नहीं है। वह घर बैठे ही आनलाइन क्लास ले सकेंगे।

शोधार्थियों को मिल सकती है सरकारी नौकरी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, सरकार का प्रयास आकांक्षात्मक जिलों को भी मुख्यधारा में लाने का है। यह सभी शोधार्थी इन्ही जिलों में काम कर रहे हैं। यह ग्राम प्रधान के साथ ब्लाक के अधिकारियों को नए नियम तथा सुविधा की योजनाओं से भी अवगत करा रहे हैं। अच्छा कार्य करने वाले के लिए हम सरकारी सेवा में जगह बनाएंगे।

बड़े काम का मिलेगा अवसर सीएम योगी ने कहा कि, गांव में विकास का अच्छा काम रहे इन शोधार्थियों को भविष्य में नगर विकास के क्षेत्र में बड़े काम करने का अवसर मिलेगा। आज ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए तैनात फेलोशिप शोधार्थी को हमने टैबलेट बांटा है, आगे नगर विकास के लिए अच्छा काम करने वालों को बांटेंगे।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News