सरपट प्रचार : शिवराज ने की 40 सभाएं, कमलनाथ ने 11 दिन में 14, वीडी ने 16 | election road show | Patrika News

69
सरपट प्रचार : शिवराज ने की 40 सभाएं, कमलनाथ ने 11 दिन में 14, वीडी ने 16 | election road show | Patrika News

सरपट प्रचार : शिवराज ने की 40 सभाएं, कमलनाथ ने 11 दिन में 14, वीडी ने 16 | election road show | Patrika News

—————–
– शिवराज ने 22 रोड शो किए, कमलनाथ ने 10 रैली-4 रोड शो, 3 जिलों में एक ही दिन पहुंचे दोनों नेता
– वीडी ने 11 दिन में की 16 जनसभाएं
—————–

[email protected]भोपाल। प्रदेश में शहरी सरकार के चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने लगभग पूरा प्रदेश नाप डाला। शिवराज ने तो ऐसा सरपट प्रचार किया कि पहले चरण की वोटिंग वाली सभी 11 नगर निगमों में पहुंचे। इस तूफानी प्रचार में 40 सभाएं और 22 रैली-रोड शो किए। वहीं कमलनाथ भी पीछे नहीं रहे। 11 दिन में14 जनसभा, 10 रैलिया व 4 रोड़ शो किए। तीन जिले भोपाल, छिंदवाड़ा और जबलपुर ऐसे भी रहे, जहां पर दोनों दिग्गज एक ही दिन जनसभा करने पहुंच गए। पढि़ए, सरपट प्रचार पर स्पेशल रिपोर्ट…
———————–
शिवराज का तूफानी प्रचार, 40 सभा, 22 रोड शो-रैली-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 जून से उज्जैन में महाकाल के दर्शन के साथ चुनावी प्रचार की शुरूआत की। शिवराज ने चुनाव प्रचार शुरू किया, तो फिर पूरे प्रदेश को ताबड़तोड़ नाप दिया। शिवराज ने तूफानी प्रचार के तहत 40 सभा और 22 रोड़ शो-रैली किए। इनमें 37 सभाएं तो बीते 13 दिन में की है। औसत 3 जिले और तीन सभा हर दिन की है। इन 22 रोड शो-रैली में से 20 तो बीते 13 दिन में ही की है। इनमें कई जगह एक के बाद एक सभाएं हुई। वहीं कुछ रैलियों की जगह भी सभा की गई। पहले चरण के मतदान में शामिल सभी 11 नगर निगमों में शिवराज पहुंचे। इन नगर निगमों में भी अनेक जगह कई सभाएं की। एक दिन में पांच-पांच सभाएं व रोड शो भी किए। शिवराज ने चुनाव प्रचार का आखिरी पूरा दिन इंदौर में दिया। इंदौर में आखिरी दिन 8 सभा और 5 रोड शो किए।
——————
ऐसे रहे अंदाज : कमलनाथ पर रहे आक्रामक-
शिवराज के अंदाज प्रादेशिक मुद्दों के साथ स्थानीय मुद्दों के हिसाब से रहे। चुनाव प्रचार में उनके निशाने पर पूरी कांग्रेस होने के साथ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी भी रहे। सबसे ज्यादा कमलनाथ पर आक्रामक रहे। कमलनाथ सरकार के 15 महीनों की असफलताओं को भी खूब बताया।
———————-
शिवराज किन सीटों पर कितनी बार पहुंचे-
– भोपाल के चुनावी प्रचार में शिवराज 5 बार उतरें।
– इंदौर के चुनावी प्रचार में शिवराज 3 बार उतरे। आखिरी दिन पूरा दिन दिया।
– ग्वालियर, जबलपुर, सतना, उज्जैन व छिंदवाड़ा में प्रचार करने 2-2 बार पहुंचे।
———————
– शिवराज सिंह चौहान, सीएम, मप्र
04 जुलाई – इंदौर – 8 सभा और 5 रोड शो
03 जुलाई – भोपाल, जबलपुर, सिंगरौली, ग्वालियर (4 सभा, 3 रोड़ शो)
02 जुलाई – भोपाल (हैदराबाद गए थे) (दो सभा व रोड शो)
01 जुलाई – भोपाल, छिंदवाड़ा, सतना (3 सभा, छिंदवाड़ा-रैली व सतना-रोड शो)
30 जून- जबलपुर, सीहोर, विदिशा (जबलपुर-विदिशा 2 सभा, सीहोर रोड शो)
29 जून- भोपाल, उज्जैन (उज्जैन में तीन सभा, एक रोड शो भोपाल में)
28 जून- इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा (एक रोड शो, तीन जनसभा)
27 जून- सागर, छतरपुर, पन्ना (दो रोड शो, तीन सभा)
26 जून- ग्वालियर, गुना, राजगढ़ (4 सभा, दो रैली)
25 जून- छिंदवाड़ा, होशंगाबाद-इटारसी (दो जनसभा)
24 जून- जबलपुर (दिल्ली गए थे) (एक जनसभा व एक रैली)
23 जून- सतना (भोपाल रहे) (दो सभाएं, रैली)
22 जून- उज्जैन (भोपाल रहे) (महाकाल दर्शन से शुरूआत। 1 सभा,1 रैली)
18 जून- जबलपुर व इंदौर (नामांकन) (एक सभा एक रैली)
17 जून- भोपाल व ग्वालियर (नामांकन) (एक सभा एक रैली)
————————–
एक साथ एक दिन दोनों दिग्गज-
01 जुलाई – छिंदवाड़ा
03 जुलाई- भोपाल
30 जून – जबलपुर
– इसके अलावा सतना, सिंगरौली सहित कई नगर निगम ऐसे रहे जहां पर दोनों दिग्गज नेता एक-दूसरे के बाद अगले ही दिन प्रचार करने पहुंच गए।
————————————-
कमलनाथ की 14 जनसभा, 10 रैलिया व 4 रोड़ शो-
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 24 जून से सिंगरौली से आपका कमलनाथ आपके साथ अभियान के साथ चुनावी प्रचार की शुरूआत की। 76 साल की उम्र के बावजूद कमलनाथ ने चुनाव प्रचार में ताबड़तोड़ सभाएं की। कमलनाथ ने 11 दिन में 14 सभाएं, 10 रैली और 4 रोड़ शो किए। हालांकि कमलनाथ का फोकस जनसभा और रोड शो से ज्यादा रणनीतिक बैठकों पर ज्यादा रहा। इसलिए जिस भी नगर निगम में कमलनाथ पहुंचे, तो सभा-रैली के पहले और बाद बैठकों में जुट गए। कमलनाथ किसी भी जिले में दोबारा नहीं पहुंचे। अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने दो दिन दिए। भोपाल में कमलनाथ दो बार चुनाव प्रचार के लिए उतरे। छिंदवाड़ा व भोपाल ही ऐसे शहर हैं, जहां पर कमलनाथ ने दो-दो दिन दिए। कमलनाथ के निशाने पर शिवराज रहे।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News