सबसे बड़ी खबर Rajasthan में 1800 से ज्यादा प्रेमियों ने बड़ी वजह से दे दी जान, चौंक जाएंगे आप | Valentine’s Special : 1800 lovers gave their lives in Rajasthan | Patrika News

87

सबसे बड़ी खबर Rajasthan में 1800 से ज्यादा प्रेमियों ने बड़ी वजह से दे दी जान, चौंक जाएंगे आप | Valentine’s Special : 1800 lovers gave their lives in Rajasthan | Patrika News

परेशानी की बात ये है कि यह संख्या हर साल तेजी से बढ़ती जा रही है।

जयपुर

Published: February 14, 2022 11:55:55 am

जयपुर
वैलेंटाइन डे यानि मोहब्बत के इजहार के लिए एक विशेष दिन…..। लेकिन राजस्थान के सैंकड़ों प्रेमियों के लिए यह दिन मोहब्बत के इजहार का नहीं रहा बल्कि इजहार ए मौत बन गया। राजस्थान में पांच साल के दौरान लव फेलियर के चलते 1800 से भी ज्यादा प्रेमियों ने मौत को गले लगा लिया। इनमें कपल सुसाइड़ के केसेज भी बेहद अधिक संख्या में है। परेशानी की बात ये है कि यह संख्या हर साल तेजी से बढ़ती जा रही है।

Love affair

ज्यादा बेवफा निकली लड़कियां. जान देने वालों में लड़कों की संख्या दुगनी
राजस्थान पुलिस के रिकाॅर्ड के अनुसार साल 2016 से 2020 के दौरान लव फेलियर के चलते जान देने वाले प्रेमियों की संख्या 1818 रही। इनमें लड़कियों ने लड़कों की तुलना में ज्यादा बेवफाई की। पांच साल के दौरान 634 लड़कियों ने जान दी जबकि इन्हीं सालों के दौरान 1155 लड़कों ने मौत को गले लगाया। साल दर साल यह संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

पांच साल में पांच गुना हो गए प्यार के लिए जान देने वाले
पांच साल के दौरान पांच गुना संख्या प्रेमियों के सुसाइड़ की बढ़ गई है राजस्थान मंे। ये आंकडे चैकाने वाले इसलिए हैं क्योंकि यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। साल 2016 में 134 सुसाइड़ केस दर्ज किए गए थे। अगले साल यानि साल 2017 में यह संख्या बढ़कर 227 हो गई। अगले साल यानि 2018 में यह बढ़कर 264 हो गई। फिर अगले साल यानि 2019 में बढ़कर 532 और 2020 में 661 तक जा पहुंची है।

कोरोना के साल में सबसे ज्यादा लव फेलियर राजस्थान में, देश में दूसरा राजस्थान
कोरोना का साल यानि साल 2020 में लव फेलियर के सबसे ज्यादा केसेज के मामले में राजस्थान देश में दूसरा नंबर है। राजस्थान से कई गुना बड़े महाराष्ट्र में साल 2020 के दौरान सुसाइड के 664 केस सामने आए थे जबकि राजस्थान में इनकी संख्या 661 रही है। इनमें 432 युवक और 229 युवतियां शामिल हैं।

कपल सुसाइड़ के पांच साल में दो सौ से ज्यादा केस, कोई फंदे पर लटका तो कोई पटरियों पर सोया
कपल सुसाइड़ के केसेज की भी राजस्थान में अच्छी खासी संख्या है। पांच साल के दौरान करीब 209 कपल सुसाइड़ के केस राजस्थान से सामने आए हैं। इनमें बाडमेर जिला सबसे उपर है। उसके बाद अन्य जिलों का नंबर है। पुलिस अफसरों के अनुसार सुसाइड में अधिकतर केस हैंगिंग के हैं। उसके पास पाॅयजन और ट्रेन रन ओवर का नंबर आता है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News