सतना पन्ना रोड में हादसा हो तो डायल करें 1033 नंबर, तत्काल पहुंचेगी हाइवे-एंबुलेंस | Dial 1033 in case of accident in Satna Panna Highway | Patrika News

226


सतना पन्ना रोड में हादसा हो तो डायल करें 1033 नंबर, तत्काल पहुंचेगी हाइवे-एंबुलेंस | Dial 1033 in case of accident in Satna Panna Highway | Patrika News

सतना पन्ना नेशनल हाइवे पर मौहारी के पास नेशनल हाइवे अथार्टी ने टोल प्लाजा के तय मापदण्डों के विपरीत बिना पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराए टोल प्लाजा चालू कर दिया गया था। तय मापदण्डों में सबसे प्रमुख था टोल प्लाजा में 24 घंटे एंबुलेंस सेवा का उपलब्ध होना। लेकिन यहां पर एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी। बिना सुविधाओं के ही टोल प्रारंभ किये जाने के मामले को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने एनएचएआई के रीजनल कार्यालय से इस संबंध में जवाब तलब किया था। इसके बाद इस मामले की जांच शुरू हुई थी। जिस पर अधूरे और घटिया निर्माण कार्य के बाद भी प्रोविजनल कम्पलीशन प्रमाण पत्र जारी होने के 6 माह बाद पूर्णता प्रमाण जारी करने पर इंजी. मे. लायन कंसलटेंट के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए ब्लैक लिस्ट में डालने की अनुशंसा एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक जायसवाल ने मुख्य अभियंता आरओ मोर्थ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजी थी। इसके साथ ही अधूरे निर्माण कार्य पूरे कराने का पत्र लिखा था। इसके बाद अधूरे निर्माण कार्य शुरू हुए थे। अब महाप्रबंधक सह परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कलेक्टर को बताया है कि मौहारी टोल प्लाजा में एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

यहां के लिये उपलब्ध होगी सुविधा महाप्रबंधक ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के बमीठा सतना खंड के किमी 88.6 से किमी 92.592 एवं किमी 110.5 से किमी 155 के बीच होने वाली दुर्घटनाओं में प्रभावित व्यक्तियों को त्वरित प्राथमिक उपचार इस एंबुलेंस के जरिये दिया जाएगा और गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल में नि:शुल्क पहुंचाया जाएगा। एंबुलेंस का नंबर एमएच 04 केयू 8393 को हादसा होने पर टोल फ्री नंबर 1033 पर डायल कर बुलाया जा सकेगा।





Source link