सचिन और विराट से तुलना पर बड़ी बात कह गए शुभमन गिल, मिल गया सबको मुश्किल सवाल का जवाब

14
सचिन और विराट से तुलना पर बड़ी बात कह गए शुभमन गिल, मिल गया सबको मुश्किल सवाल का जवाब


सचिन और विराट से तुलना पर बड़ी बात कह गए शुभमन गिल, मिल गया सबको मुश्किल सवाल का जवाब

नई दिल्ली: भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने क्रिकेट से संन्यास लिया तो हर कोई हैरान था और सबसे मन एक ही सवाल था कि अब उनके बाद कौन होगा। उनके रिटायर के एक साल ही बाद ही 16 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने अपना डेब्यू किया और आगे चलकर दुनिया के महान बल्लेबाज बने। ऐसा ही कुछ सचिन के लिए कहा जाने लगा के उनके बाद टीम इंडिया में उनकी जगह कौन लेगा और उसकी कमी पूरी की विराट कोहली। कोहली मॉर्डन डे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया।ऐसा ही कुछ अब विराट कोहली के बाद शुभमन गिल के लिए कहा जा रहा है। 23 साल के शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का अगला स्टार माना जा रहा है। पिछले कुछ सालों में शुभमन ने जिस तरह से अपने खेल से धमाल मचाया है उसे देखकर यह माना जा रहा है कि वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य है।

आईपीएल 2023 में गिल के नाम दो शतक

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला है। शुभमन ने इस सीजन में 800 से अधिक रन बना लिए हैं और उन्होंने तीन बेहतरीन शतकीय पारी खेली। शुभमन के हर बड़ी पारी के बाद उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से की जा रही है।

हालांकि शुभमन गिल सचिन और विराट के साथ अपनी तुलना पर क्या सोचते हैं इसे लेकर उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी। शुभमन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘सचिन सर, विराट भाई, रोहित भाई, इन सभी लोगों ने जिस तरह देश के यंग लड़कों को प्रेरित किया है, उसे बयां नहीं किया जा सकता है। अगर हमने 1983 का वर्ल्ड कप नहीं जीता होता, तो क्या दुनिया को सचिन तेंदुलकर मिलते? शायद नहीं, लेकिन अगर हमने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता होता तो क्या मैं उतना ही प्रेरित हो पाता? शायद हां या नहीं। इस प्रकार की विरासत ही अमर है, आप वास्तव में उन्हें डिफाइन नहीं कर सकते।’

शुभमन को लेकर सचिन ने क्या कहा था?

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शुभमन के खेल से बहुत प्रभावित हैं। शुभमन की तारीफ करते हुए सचिन ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस सीजन शुभमन गिल की प्रदर्श को भुलाई नहीं जा सकती। इसमें दो शतक भी शामिल हैं जिन्होंने अमिट प्रभाव डाला है। एक शतक ने मुंबई इंडियंस की उम्मीद जगाईं और दूसरी ने उन पर करारा प्रहार किया। यही तो क्रिकेट की अप्रत्याशित प्रकृति है। शुभमन की बैटिंग की जिन बातों ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया, उनमें गिल का टेम्परामेंट, अटूट धीरज, रन्स की भूख और कमाल की रनिंग बिटवीन द विकेट शामिल हैं।’

हार्दिक पंड्या को IPL चैंपियन बना चुका है ‘CSK का मास्टरमाइंड’, आज धोनी के खिलाफ कर देगा खेल!
navbharat times -WTC Final: IPL छोड़िए, असली फाइनल तो यहां होने वाला है, विराट कोहली पहुंचे इंग्लैंड, टीम इंडिया को पूरा करना है हिसाब
navbharat times -GT vs CSK IPL 2023 Final: रिजर्व डे के दिन भी बारिश हुई तो यह नियम धोनी को कर देगा परेशान, आखिर कैसे जवाब पढ़ें



Source link