श्वेता क्वात्रा ने सुनाया ‘कहानी घर घर की’ का डरावना किस्सा, बुलानी पड़ी थी पुलिस

93
श्वेता क्वात्रा ने सुनाया ‘कहानी घर घर की’ का डरावना किस्सा, बुलानी पड़ी थी पुलिस


श्वेता क्वात्रा ने सुनाया ‘कहानी घर घर की’ का डरावना किस्सा, बुलानी पड़ी थी पुलिस

टीवी सीरियलों का कीड़ा अगर आपमें भी रहा है तो आपको ‘कहानी घर घर की’ वैम्प पल्लवी यानी श्वेता क्वात्रा जरूर याद होंगी। छोटे पर्दे पर ‘कहानी घर घर की’ का सीजन 2 एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। श्वेता क्वात्रा ने अपना एक फैन मोमेंट शेयर किया और बताया कि बाहर फैन्स की भीड़ देखकर उन्हें खुद को एक शॉप के अंदर ही बंद रहना पड़ा था।

श्वेता क्वात्रा जब 14 साल बाद साक्षी तंवर से मिलीं
Kahani Ghar Ghar Kii एक्ट्रेस Shweta Kawatra ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि वे फैन्स उनसे मिलने के लिए शीशे के गेट को लगातार पीट रहे थे। श्वेता ने शो से जुड़ी उन फेवरेट मोमेंट को भी याद किया जब वह साक्षी तंवर यानी पार्वती भाभी से ‘कहानी घर घर की’ के प्रोमो के दौरान 14 साल बाद दोबारा उनसे मिलीं।

हर पल आ रहे थे याद
Shweta Kawatra, ने कहा, ‘उस खास पल में जब में सेट पर अपने कदम बढ़ा रही थी मैं हर सीन और शॉट्स को याद कर रही थी। अलग-अलग सीन्स, एपिसोड, अलग-अलग किरदार, मेकअप रूम, हमारे फन मोमेंट्स और कट्स, मुझे सबकुछ याद आ रहे थे।’

साक्षी यानी पार्वती भाभी से मुलाकात
साक्षी तंवर से दोबारा मुलाकात और शूटिंग को लेकर बातें करते हुए Shweta Kawatra ने कहा, ‘साक्षी के साथ काम करना हमेशा घर जैसा फील होता है। जब हम साथ बैठे तो मुझे लगा कि हम अभी भी शूटिंग कर रहे हैं। ऐसा लग नहीं रहा था कि इतना टाइम हो गया। हम बाहर से भले बदल गए हैं लेकिन अंदर से आज भी वैसे ही हैं जैसे थे। हम दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए वही सम्मान है। ऐसा लग ही नहीं रहा था कि हम एक-दूसरे से 14 साल बाद सेट पर मिल रहे हैं। ऐसा लग रहा था कि हम अब भी कहानी की शूटिंग कर रहे हैं और अपने डायरेक्टर्स से इंस्ट्रक्शंस ले रहे हैं।’

Rupali Ganguly: ‘कहानी घर-घर की’ में साक्षी तंवर की बेटी बनी थीं रूपाली गांगुली, अनुपमा का अनदेखा वीडियो लीक
सुनाया, फैन्स से जुड़ा वो पागलपन वाला किस्सा
उन्होंने ये भी बताया कि ‘कहानी’ कैसे चेंज हो गई है और इसी के साथ फैन मोमेंट वाला किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘इसने मेरी लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया है। जब हमने शुरुआती 6 महीने में इसकी शूटिंग की तो पूरी तरह से इसी में फंसे रहे। हमें कोई आइडिया नहीं था कि शो के बाहर क्या हो रहा है। हम जानते थे कि शो अच्छा कर रहा है, लेकिन इस बात का अनुभव तब हुआ जब हम दिल्ली पहुंचे। शो के शुरू होने के 6 महीने बाद मैं पहली बार दिल्ली गई थी। मैं अक्सर अपनी मां के साथ मार्केट जाया करती थी, जो वहीं मेरे घर के पास है जहां मैं पली-बढ़ी हूं। मैं शोरूम के अंदर थी और बाहर भीड़ जमा हो गई। पहले तो मुझे लगा कि कुछ हो गया है, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि इसकी वजह मैं हू हूं। लोग अंदर आने के लिए शीशे का दरवाजा पीट रहे थे। मुझे लगा कि वे शीशा तोड़ देंगे। दुकानदार ने शॉप का शटर नीचे गिरा दिया और मुझे तब तक शॉप के अंदर ही रहना पड़ा जब तक वहां पुलिस नहीं पहुंच गई। यह काफी शॉकिंग और सरप्राइजिंग मोमेंट था मेरे लिए। मैं खुद से ये सवाल पूछ रही थी कि ये वहां हुआ है जहां मैं बड़ी हुई हूं, ये काफी अजीब मोमेंट था मेरे लिए।’

navbharat times -Kahaani Ghar Ghar Kii: पार्वती बनने के लिए साक्षी तंवर ने की थी ऐसी डिमांड, हेयरड्रेसर की हो गई थी हालत पस्त
‘मैं मां बनीं और मेरी बेटी हुई तो वह मेरी प्रायॉरिटी हो गई’
जब उनसे ये पूछा गया कि उन्होंने खुद को छोटे पर्दे से दूर क्यों रखा है तो श्वेता ने कहा, ‘मैं कोई प्रॉजेक्ट नहीं देख रही थी। जब मैं मां बनीं और मेरी बेटी हुई तो वह मेरी प्रायॉरिटी हो गई। मैं एक पैशनेट मां हूं, लेकिन बीच-बीच में काम करती रही। मैंने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग की है जो जल्द रिलीज होनेवाली है।’

श्वेता क्वात्रा को 10 साल की है बेटी
श्वेता ने कहा कि वह अपनी 10 साल की बेटी Zahra Tabeetha को इस बार अपना शो देखने देंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी बेटी को कहानी घर घर की देखने दूंगी। मैंने उससे कहा कि हमने किस तरह का पागलपन क्रिएट किया है, यह उसे भी देखना चाहिए।’



Source link