शिवसेना कोई चीज नहीं जो कोई चुरा ले जाए, धनुष बाण हमसे छीन नहीं सकते…उद्धव ठाकरे का शिंदे खेमे पर हमला

80
शिवसेना कोई चीज नहीं जो कोई चुरा ले जाए, धनुष बाण हमसे छीन नहीं सकते…उद्धव ठाकरे का शिंदे खेमे पर हमला

शिवसेना कोई चीज नहीं जो कोई चुरा ले जाए, धनुष बाण हमसे छीन नहीं सकते…उद्धव ठाकरे का शिंदे खेमे पर हमला

मुंबई: शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पार्टी और उसके चुनावी निशान धनुष-बाण को उनसे कोई छीन नहीं सकता। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एकनाथ शिंदे गुट पर हमला करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि चाहे जितने विधायक चले जाएं लेकिन शिवसेना हमारे पास रहेगी। कुछ लोगों के जाने से पार्टी खत्म नहीं होती। बताते चलें कि उद्धव ठाकरे ने 29 जून को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद शिवसेना के बागी गुट के एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की शपथ ली।

‘चुनाव चिह्न पर असमंजस, कोई हमसे छीन नहीं सकता’
मीडिया से बात करते हुए उद्धव ठाकरे का दर्द भी झलका। उद्धव ने कहा, ‘कार्यकर्ता लगातार मुझसे मिलने आ रहे हैं। मेरे शिवसैनिकों का मन दुखी है, लेकिन मैं और पार्टी उनके साथ खड़े हैं। शिवसेना के चुनावी चिह्न को लेकर असमंजस है। लेकिन मैंने अपने कार्यकर्ताओं को साफ किया है कि कानूनी तौर पर भी कोई भी हमारा धनुष-बाण हमसे छीन नहीं सकता। कानून और संविधान के जानकारों से चर्चा करके बता रहा हूं कि कोई भी हमारा सिंबल हमसे छीन नहीं सकता। शिवसेना कोई चीज नहीं है, जो कोई चुरा ले जाए।’

‘जो बड़े हो गए उन्हें जाने दो, जो मेरे साथ उन पर अभिमान’
उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे खेमे पर हमला करते हुए कहा, ‘मुझे इस बात का अभिमान है कि शिवसेना ने सामान्य व्यक्ति को भी आगे बढ़ाया है। जो लोग बड़े हो गए, वो जा चुके हैं, उन्हें जाने दो, लेकिन आज भी कई लोग सेना के साथ है। कितने भी विधायक जाने दो, लेकिन पार्टी हमारी ही रहेगी। शिवसेना मजबूत है कोई नुकसान नहीं होगा, पार्टी पर जो भी फैसला आएगा उसकी मुझे चिंता नहीं है, जो भी एमएलए मेरे साथ हैं उनका धन्यवाद। शिवसेना को साधारण लोगों ने बनाया। कुछ लोगों के जाने से पार्टी खत्म नहीं होती। उन्हें कोई दिक्कत थी तो मुझसे बोलते। विधिमंडल अलग चीज होती है, लेकिन पार्टी संगठन अलग होता है। जो विधायक मेरे साथ हैं, उन पर मुझे अभिमान है।’

‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूरे देश की निगाहें’
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के बागी विधायकों का मामला सुप्रीम कोर्ट में होने का जिक्र करते हुए कहा, ‘देश में असत्यमेव जयते नहीं, सत्यमेव जयते है। मुझे ईश्वर और न्याय व्यवस्था पर विश्वास है। सुप्रीम कोर्ट में जो सुनवाई है, उस पर पूरे देश की निगाहें हैं। लोकशाही का भविष्य कितना मजबूत है, यह इस केस में पता चलेगा। इस देश में कितना लोकशाही बचा है और कितना लोगों को विश्वास है यह पूरा देश देख रहा है। जो कोर्ट का फैसला आएगा उसे लेकर हमें कोई टेंशन नहीं है। राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर मैं अपने सांसदों और पार्टी से चर्चा करूंगा और अपनी भूमिका तय करूंगा।’

‘ढाई साल पहले मानी होती बीजेपी तो MVA नहीं बनता’
उद्धव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आज जो बीजेपी ने किया है, अगर ढाई साल पहले की होती तो MVA का निर्माण ही नहीं होता। जनता सब देख रही है। अगर हम गलत हैं तो जनता हमें जवाब देगी चुनाव में और वो सही हैं तो उन्हें जवाब देगी। मुझे न्याय पर विश्वास है और जो 12 तारीख को निर्णय आएगा उस पर नजर है।’

उद्धव का चैलेंज- खेल से अच्छा एक बार फिर चुनाव लड़ लो
शिंदे खेमे पर हमला करते हुए उद्धव ने कहा, ‘आज जो वहां जाकर बातें कर रहे हैं, आपके जरिए मैं उन्हें कहता हूं कि ठाकरे परिवार को लेकर जिन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके साथ बगल में बैठे हो और यहां प्रेम दिखा रहे हो। आज तक किसी ने ठाकरे परिवार को लेकर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया था। यह जनता देख रही है। इतना खेल करने से अच्छा है कि एक बार फिर चुनाव लड़ लो, समझ आ जाएगा। अगर हमने गलती की होगी तो जनता मुझे जवाब देगी और तुमने किया जो उसका जनता जवाब देगी। जिसने ढाई साल तक हमारा अपमान किया उनके साथ खुश हो तो रहो।’

पढ़ें: ठाणे, नवी मुंबई के बाद कल्याण डोंबिवली के 55 कॉर्पोरेटर शिंदे के साथ आए

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News