शिवसेना और BJP के बीच ढाई साल के CM का नहीं हुआ था वादा, नीतीश का नाम लेकर शिंदे को मोदी ने बताई थी सच्चाई

166
शिवसेना और BJP के बीच ढाई साल के CM का नहीं हुआ था वादा, नीतीश का नाम लेकर शिंदे को मोदी ने बताई थी सच्चाई

शिवसेना और BJP के बीच ढाई साल के CM का नहीं हुआ था वादा, नीतीश का नाम लेकर शिंदे को मोदी ने बताई थी सच्चाई

मुंबई: उद्धव ठाकरे बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हैं। वह कहते हैं कि बीजेपी के साथ तय हुआ था कि ढाई साल शिवसेना का सीएम होगा और ढाई साल बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा लेकिन बीजेपी ने उन्हें दगा दिया। इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कोई वादा नहीं किया गया था। शिंदे ने कहा कि शिवसेना के साथ अलग होने के बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर उन्होंने सच्चाई पूछी तो पता चला कि ऐसा कोई कमिटमेंट नहीं था।

एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘मैंने सच्चाई पूछी कि क्या है तो पीएम ने कहा कि अगर हम बिहार में नीतीश को कम नंबर के बाद भी उन्हें सीएम बना सकते हैं, तो शिवसेना के तो 100 से ज्यादा थे और हमारे 50 से कम, अगर हम कोई कमिटमेंट करते तो उसे पूरा जरूर करते।’

‘रूलिंग से कोई विपक्ष में नहीं आता’
महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि लोग विपक्ष से रूलिंग पार्टी में आते हैं। दुनिया में कभी ऐसा नहीं सुना होगा कि रूलिंग से कभी कोई विपक्ष में आता हो। लेकिन हमारी पूर्व पार्टी की विचारधारा मैच नहीं कर रही थी। हम लोगों ने किसी को उतारने या बिठाने के लिए कदम नहीं उठाया, सिर्फ जनता के सम्मान के लिए ऐसा करना पड़ा।

‘बालासाहेब के सामने भी आए कई मौके’
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिंदे ने कहा, ’25-30 साल तक बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन रहा। बालासाहेब थे तब भी कई बार ऐसे मौके आए लेकिन कभी गठबंधन नहीं टूटा। चुनाव के बाद नतीजे आए तभी बयान आने लगे कि और दरवाजे खुले हैं। यह बोलने की जरूरत क्या थी?’

‘वरिष्ठों ने सीएम बनाने का लिया फैसला’
महाराष्ट्र सीएम ने कहा, ‘मैं सीएम बनने के लिए वहां नहीं गया था, शिवसेना प्रमुख की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है। हमारे विधायक, चिंतित, क्रोधित थे इसलिए कदम उठाना पड़ा, जो कदम उठाया वह छोटा नहीं था। बीजेपी में वरिष्ठों का निर्णय ही आखिरी होता है। उन्होंने मुझे सीएम बनाने का फैसला लिया।’

’50 लोगों को नहीं फोड़ा जा सकता’
उद्धव ठाकरे के आरोपों पर शिंदे ने कहा कि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है इसलिए एक ही बात बार-बार बोलते हैं। खोखे देकर एक या दो लोगों को फोड़ा जा सकता है, 50 लोगों को नहीं। अगर 50 लोग आपको छोड़कर चले गए, इस पर आत्मचिंतन करना चाहिए, गलती सुधारने की जगह आरोप लगा रहे हैं।

महाराष्ट्र से दो बड़े प्रॉजेक्ट गुजरात जाने के मामले पर शिंदे ने कहा कि दो-तीन महीने में इतने बड़े प्रॉजेक्ट आते या जाते नहीं हैं। मेरी सरकार को 3 महीने ही हुए हैं। मैंने जब कंपनी से पूछा तो उन्होंने बताया कि जो सहयोग मिलना चाहिए था नहीं मिला। मैंने पीएम से बात की तो उन्होंने भी यही बात कही। कंपनी को नहीं पता था कि यह सरकार बदलेगी। पीएम ने कहा है कि महाराष्ट्र में और नए प्रॉजेक्ट लाएंगे, रोजगार पैदा होंगे। पॉलिसी पैराइज हो चुकी थीं, हमें उसे ठीक किया है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News