शारदा माता मंदिर की सुरक्षा में लगे 12 सौ जवान, लाखों भक्तों की भीड़ पर ड्रोन कैमरों की नजर | 12 hundred soldiers will protect Sharda Mata temple Maihar | Patrika News

47
शारदा माता मंदिर की सुरक्षा में लगे 12 सौ जवान, लाखों भक्तों की भीड़ पर ड्रोन कैमरों की नजर | 12 hundred soldiers will protect Sharda Mata temple Maihar | Patrika News


शारदा माता मंदिर की सुरक्षा में लगे 12 सौ जवान, लाखों भक्तों की भीड़ पर ड्रोन कैमरों की नजर | 12 hundred soldiers will protect Sharda Mata temple Maihar | Patrika News

सतनाPublished: Mar 22, 2023 02:51:29 pm

नवरात्र में मैहर में मां शारदा के दर्शन को उमड़ने वाली भीड़ पर ड्रोन कैमरे की नजर है। मंदिर और आसपास के इलाके में करीब 12 सौ पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया हे। मॉनिटरिंग के लिए दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी भी रखे गए हैं। पूरे नौ दिनों तक ड्रोन कैमरा समूचे त्रिकूट पर्वत पर घूम.घूमकर श्रद्धालुओं पर नजर रखेगा।

shardamandir22march.png

सतना. बुधवार को नवरात्र कें पहले ही दिन मैहर के मां शारदा देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्तों की कतार लग गई, इस बार नवरात्रि में यहां करीब 10 लाख भक्तों के आने का अनुमान है। नवरात्र में मां शारदा माता मंदिर के पट सुबह 3 बजे से रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। नवरात्र में आनेवाले लाखों भक्तों की सुविधा के लिए ये समय बढ़ाया गया है। इधर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है, भक्तों की भीड़ पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।



Source link