शादी की जिद पर टावर पर चढ़ा प्रेमी, जैसे ही उतरा फिर जीजा चढ़ गए, जानें क्यों | Boyfriend And Brother in law of Girl Climbed Mobile tower in lalitpur | Patrika News

124
शादी की जिद पर टावर पर चढ़ा प्रेमी, जैसे ही उतरा फिर जीजा चढ़ गए, जानें क्यों | Boyfriend And Brother in law of Girl Climbed Mobile tower in lalitpur | Patrika News


शादी की जिद पर टावर पर चढ़ा प्रेमी, जैसे ही उतरा फिर जीजा चढ़ गए, जानें क्यों | Boyfriend And Brother in law of Girl Climbed Mobile tower in lalitpur | Patrika News

प्रेम प्रसंग के खिलाफ जीजा प्रेमी ने कहा कि उसकी प्रेमिका झांसी जिले के राजगढ़ की रहने वाली है। कडसेरा कलां में अपनी बहन के पास रहने आई थी। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। लकिन लड़की के जीजा सुल्तान को दोनों के रिश्ते से आपत्ति है। आरोप है कि जीजा ने प्रेमिका की बेल्ट से पिटाई की है। उन्होंने उसका घर से निकलना भी बंद करा दिया।

यह भी पढ़ें

स्कूल में भेदभाव, दलित बच्चों से बोला- ‘अपना खाना दूर करो’

शादी के विरोध में युवती का जीजा टावर पर चढ़ा अब पुलिस ने राहत की सांस ली ही थी कि युवती का जीजा टॉवर पर चढ़ गया और शादी करने का विरोध करने लगा। उसके बाद पुलिस उसे मनाने में जुटी। प्रेमिका के जीजा को किसी प्रकार समझा बुझाकर नीचे उतारा गया गया। उसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई।

साली को पीटता है जीजा प्रेमी ने बताया कि उसकी प्रेमिका झांसी जिले के ग्राम राजगढ़ की रहने वाली है और वह कडेसरा कलां में अपनी बहन के पास रहने आई थी। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और प्यार हो गया। लेकिन प्रेमिका के जीजा को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने प्रेमिका के साथ मारपीट की। उसका घर से निकलना बंद करा दिया।

यह भी पढ़ें

UPSSSC PET Exam: परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, पहली बार आवेदन करने वाले जानें क्या है एग्जाम पैटर्न

अलग-अलग जाति से है प्रेमी-प्रेमिका इस मामले में प्रभारी निरीक्षक विनेद मिश्रा ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों अलग जातियों से ताल्लुक रखते हैं। इसलिए लड़की का जीजा विरोध कर रहा है। देर रात दोनों पक्षों में समझौता हो गया और वह प्रेमी-प्रेमिका अब एक दूसरे से नहीं मिलेंगे। युवती को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है और वे उसे झांसी अपने घर ले गए हैं। युवक भी अपने घर चला गया है।





Source link