शातिर अपराधी: ७ लोगों की मौत का आरोपी चीन-बांग्लादेश के ऐप से करता इंटरनेट कालिंंग | accused of killing 7 people doing internet calling from China-Banglade | Patrika News

121

शातिर अपराधी: ७ लोगों की मौत का आरोपी चीन-बांग्लादेश के ऐप से करता इंटरनेट कालिंंग | accused of killing 7 people doing internet calling from China-Banglade | Patrika News

पकड़ाने पर बोला, मैं तो युवती की गाडी की सीट जलाना चाहता था, इतने बड़े हादसे का नहीं था अंंदेशा

इंदौर

Updated: May 08, 2022 06:22:09 pm

इंदौर. विजयनगर इलाके की स्वर्ण बाग कॉलोनी की बिल्डिंंग में आग लगाकार 7 लोगों की हत्या करने वाला आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित भले ही बी. टेक नहीं कर पाया लेकिन वह तकनीकी जानकार है। आरोपी ने मोबाइल नंबर बंद कर लिया लेकिन पुरानी दोस्त युवती को चीन व बांग्लादेेश की ऐप्लीकेशन से इंटरनेट कॉल कर धमकाता था।
पुलिस ने शनिवार रात करीब 1.30 बजे संजय को लसूडिय़ा इलाके में पकडा। पुलिस से भागने के प्रयास में गिरने से उसके हाथ व पैर में फ्रेक्चर हो गया। अब रॉड भी डाली जाएगी। आरोपी पकड़ में आया तो बोला कि मेरी दोस्ती बिल्डिंग में रहने वाली युवती से थी जो टूट गई। उसकी शादी दूसरे से तय हो गई थी इसलिए परेशान कर रहा था। बिल्डिंग के नीचे खड़ी स्कूटर की शीट जलाने के उद्देश्य से आग लगाई थी, अंदेशा नहीं था कि मामला इतना बड़ा हो जाएगा। हालांंकि पुलिस का दावा है कि आरोपी ने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया जिसमें सात लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने युवती से बात की तो पता चला कि संजय शेयर बाजार का काम करने लगा था। वह विवाद के कारण जान से मारने की धमकी देता था। उसने मोबाइल बंद कर दिया था। इंटरनेट कालिंग करता था। जांच में पता चला कि यह कालिंग व चीन व बांंग्लादेश के कुछ ऐप के जरिए करता था।
दो दिन पहले बैतुल गया युवक बोला, मैं बिल्डिंग में होता तो नहीं बचता
स्वर्ण बाग कॉलोनी की जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें बैतूल का अंकित भी रहता था। कोरोना के कारण उसके पिता का देहांत हो गया, परिवार में मां है। दो दिन पहले वह मां के पास बैतुल चला गया था। शनिवार को अग्निकांड का पता चला तो उसने पुलिस अधिकारियों से फोन पर बात की। अंकित का कहना था, अगर वह बिल्डिंग में होता तो बचता नहीं, परिवार का क्या होता? इधर आशीष व आकांक्षा के तो एक दिन पहले ही बिल्डिंग में आने की बात सामने आई है, उनकी मौत हो गई।
अधिकारियों ने युवती से बात की तो पता चला कि संजय शेयर बाजार का काम करने लगा था। वह विवाद के कारण जान से मारने की धमकी देता था। उसने मोबाइल बंद कर दिया था। इंटरनेट कालिंग करता था। जांच में पता चला कि यह कालिंग व चीन व बांंग्लादेश के कुछ ऐप के जरिए करता था।

शातिर अपराधी: ७ लोगों की मौत का आरोपी चीन-बांग्लादेश के ऐप से करता इंटरनेट कालिंंग

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News