शर्मिला टैगोर 11 साल बाद कर रही हैं बड़े पर्दे पर वापसी, कुछ ऐसी है ‘गुलमोहर’ की उम्दा कहानी

153


शर्मिला टैगोर 11 साल बाद कर रही हैं बड़े पर्दे पर वापसी, कुछ ऐसी है ‘गुलमोहर’ की उम्दा कहानी

मायानगरी को बेमिसाल फिल्मों का तोहफा दे चुकी और अपने खूबसूरती से सालों से बॉलिवुड पर राज कर रहीं, पद्मभूषण और नैशनल अवार्ड विनर ऐक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अब 11 साल के लंबे ठहराव के बाद फिर से हिंदी सिनेमा में एक उम्दा पारी की शुरुआत कर रही हैं। फिल्म का नाम है ‘गुलमोहर’, जिसमें वह बत्रा परिवार की कुलमाता के रूप में नजर आएंगी। मनोज बाजपेयी, वेटरन ऐक्टर अमोल पालेकर , सूरज शर्मा (लाइफ ऑफ पाई) में अद्भुत अदाकारी दिखा चुके हैं और ऐक्ट्रेस सिमरन ऋषि बग्गा खास भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस साल अगस्त में रिलीज की जाएगी।

फॉक्स स्टार स्टूडियोज के प्रॉडक्शन,चाल्कबोर्ड एंटरटेंटमेंट और ऑटोनोमस वर्क्स के सहयोग से मिलकर बन रही इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं राहुल चित्तेला।

ऐसी हैं फिल्म ‘गुलमोहर’ की कहानी
‘गुलमोहर’, पूरी तरह से एक पारिवारिक फिल्म है, जिसकी कहानी मल्टी जेनरेशन,बत्रा फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लोग अपने 34साल पुराने पारिवारिक घर को छोड़ कर कहीं और जाने के लिए तैयार हैं। और यही हालात उन्हें अपने रिश्तों की मजबूती को फिर से परखने का मौका देता है, जो एक वक्त, एक सूत्र में बंधा था। जब आपसी रिश्तों के राज और असुरक्षित भावनाएं पनपती हैं तब असल धागों का रंग पता चलता है और यही है इस फिल्म की दास्तान।

क्या कहती हैं एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर
इतने सालों बाद फिल्म ‘गुलमोहर’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं शर्मिला टैगोर कहती हैं, ‘मुझे बेहद खुशी हो रही है। मैंने जब फिल्म की कहानी सुनी तो तुरंत हामी भर दी क्योंकि कहानी का पारिवारिक स्पर्श मुझे छू गया। ये एक खूबसूरत फिल्म है जो आज के लोगों को बेहद पसंद आएगी।’

आखिर क्यों भरी ऐक्टर मनोज बाजपेई ने फिल्म के लिए हामी !
मनोज बाजपेई ने कहा, ‘इस फिल्म को साइन करने के पीछे कई वजहें हैं। पहली वजह, फिल्म की बेहतरीन कहानी जो काफी अपनी सी लगी और दूसरी बड़ी वजह कि शर्मिला जी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना अपने आपमें असामान्य बात है। फिल्म के डायरेक्टर राहुल हमेशा एक बुद्धिमान और प्रतिभाशाली व्यक्ति के रूप में सामने आए। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना मैं इसका हिस्सा बनकर महसूस कर रहा हूं।’

डायरेक्टर राहुल चित्तेला की सुनिए दास्तान!
निर्देशक राहुल चित्तेला ने कहा, ‘गुलमोहर एक अंतरंग कहानी है परिवार और घर के बारे में, केवल दो चीजें जो हमेशा मायने रखती हैं। मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूं कि इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ मुझे काम करने का मौका मिला। जिन्होंने बड़ी की लगन और शिद्दत के साथ फिल्म में काम किया और मैं बहुत उत्साहित हूं इस फिल्म को अपने ऑडियंस के सामने जल्द से जल्द ला सकूं।’



Source link