शराबबंदी पर फिर एक्शन में आईं उमा भारती, सरकार से कहा- '17 के बाद आर या पार'

78
शराबबंदी पर फिर एक्शन में आईं उमा भारती, सरकार से कहा- '17 के बाद आर या पार'

शराबबंदी पर फिर एक्शन में आईं उमा भारती, सरकार से कहा- '17 के बाद आर या पार'


मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर आए दिन अपनी ही सरकार पर सवाल उठने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर एक्शन मोड में आने की तैयारी कर रही हैं। इस संबंध में उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सरकार की नई संशोधित शराब नीति जनवरी में घोषित होकर अप्रैल से लागू हो जाएगी, वो उस नीति की प्रतीक्षा कर रही हैं। इसी के साथ उन्होने ये भी कहा कि, 17 जनवरी के बाद आर-पार की लड़ाई हो सकती है।

आपको बता दें कि, मंगलवार को उमा भारती ने एके के बाद एक छह ट्वीट किए हैं। इन ट्वीट्स के जरिए उन्होंने कहा कि, ‘जब 8 तारीख़ पूर्णिमा को भोपाल छोड़ा तो जैसा सोचा था, उसमें आवास व्यवस्था में कुछ संशोधन करना पड़ा। क्योंकि मेरी देखरेख में लगी पुलिस और प्रशासन को मेरी वजह से बहुत असुविधा होने लगी थी। आज से तीन दिन तक अपने आवास भोपाल में ही रहूंगी। कुछ ज़रूरी मेडिकल चेकअप होने हैं। कोरोना की दोनों लेहरों में कोरोनाग्रस्त होने के कारण बहुत जोर से शुगर और बीपी हो गए हैं। इस बीच के प्रवास में थोड़ी लापरवाही हुई हैं। आज से तीन दिन तक अपने आवास भोपाल में ही रहूंगी। इसलिए 3 दिन में चेकअप हो जाने के बाद दोबारा भ्रमण पर निकलूंगी। हालांकि, इस दौरान आपको बताती रहूंगी कि, मैं कहा हूं।’

 

यह भी पढ़ें- शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले : हुक्का बार पर बैन लगाने का प्रस्ताव पास, 15 अगस्त तक 1 लाख पदों पर होगी भर्ती

शराबबंदी पर आर – पार की बात

उन्होंने अपने ट्वीट्स में आगे कहा कि, ‘अभी तक के भ्रमण से ये बात स्पष्ट हो गई है कि पूरे प्रदेश की जनता को शराब के ख़िलाफ़ करने के लिए किसी आंदोलन या अभियान की ज़रूरत नहीं हैं। पूरे प्रदेश के लोग शराब के ख़िलाफ़ हैं। अब तो शराब पर हमारी सरकार की नई संशोधित शराब नीति जो की जनवरी में घोषित होकर अप्रैल से लागू हो जाएगी, उसी नीति की प्रतीक्षा हैं। मैं आशान्वित भी हूं, आशंकित भी हूं और जैसा की पहले से ही तय है की 17 जनवरी के बाद आर या पार की लड़ाई भी हो सकती हैं।’

 

यह भी पढ़ें- भागवत कथा के लिए SDM ने बिना पॉवर ही बदल दिया स्कूलों का समय, 15 दिसंबर तक सिर्फ ढाई घंटे होगी पढ़ाई

पहले भी अपनी ही सरकार पर उटा चुकी हैं सवाल

आपको बता दें कि, इससे पहले भी कई बार पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध चुकी हैं। इसी के साथ अब उन्होंने घोषणा कर दी है कि, जनवरी में शराब नीति आने के बाद इसे लेकर वो अपना रूख साफ करेंगी। यानी शराबबंदी पूर्ण रूप से होती है तो वो सरकार के समर्थन में होंगी, वरना लड़ाई आर – पार की होगी।

 

बीजेपी नेता लड्डू राम कोरी का लड्डू बांटते वीडियो वायरल

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News