वैश्या बनाऊंगा, टांगें तोडूंगा… ससुराल में बेटी की मौत के एक साल बाद पिता को मिले सुसाइड नोट से खुली खौफनाक टॉर्चर की कहानी

155
वैश्या बनाऊंगा, टांगें तोडूंगा… ससुराल में बेटी की मौत के एक साल बाद पिता को मिले सुसाइड नोट से खुली खौफनाक टॉर्चर की कहानी

वैश्या बनाऊंगा, टांगें तोडूंगा… ससुराल में बेटी की मौत के एक साल बाद पिता को मिले सुसाइड नोट से खुली खौफनाक टॉर्चर की कहानी

अजमेर : राजस्थान के अजमेर के अलवर गेट थाना इलाके क्षेत्र से महिला को प्रताड़ित करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक साल पहले फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाली दिव्यांग महिला के पिता की रिपोर्ट पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल दीपावली की सफाई में मृतका का लिखा सुसाइड नोट बरामद होने पर पिता ने पहले पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय की शरण लेकर कार्रवाई की मांग की थी।

26 अक्टूबर 2021 को बेटी ने की थी आत्महत्या
अलवर गेट थाना क्षेत्र के धोलाभाटा निवासी 68 वर्षीय हरि सिंह ने न्यायालय में इस्तगासा पेशकर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी दिव्यांग बेटी पुष्पा की शादी जयपुर निवासी हुकुमचंद वर्मा से 5 मई 2011 को हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति हुकुमचंद, सास चन्द्रकांता और जेठ सुरेश प्रताड़ित करते थे। ससुराल पक्ष की प्रताड़नाओं से व्यथित होकर वह उसकी बेटी और उसकी दो दोहितियों को भी अपने पास ले आया था। उसकी बेटी पुष्पा ने इन्हीं प्रताड़नाओं से तंग आकर 26 अक्टूबर 2021 को उसके घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

वैश्या बनाने की धमकी
हरि सिंह ने बताया कि उसकी बेटी की आत्महत्या के बाद ना तो पुलिस को और ना ही उनको कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ। लेकिन पिछले दिनों दीपावली की सफाई में मृतका बेटी की डायरी में उसका लिखा सुसाइड नोट उन्हें मिला। इसमें उसने पति, सास और जेठ की प्रताड़नाओं से दुखी होकर आत्महत्या करने और वैश्या बनाने की धमकी तक की बात लिखी। सुसाइड नोट पढ़ने के बाद उन्हें गहरा दुख हुआ। उन्होंने इस संबंध में गत 17 अक्टूबर को अलवर गेट थाने में और 20 अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुसाइड नोट के साथ शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उसने न्यायालय की शरण ली।

अजमेर में पुलिसकर्मी बनकर सर्राफा व्यापारी के साथ दिनदहाड़े साढ़े तीन लाख के गहनों की ठगी, वारदात CCTV में कैद

न्यायालय ने अलवर गेट थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 498ए और 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मामले की जांच एएसपी भंवर रणधीर सिंह कर रहे हैं।

जानिए क्या लिखा है सुसाइड नोट में
पुलिस रिपोर्ट में जो सुसाइड नोट सामने आया है, उसमें लिखा है कि “मैं पुष्पा ससुराल वालों से दुखी होकर आत्महत्या कर रही हूं। पति मुझे मारता है और बड़ा भाई से कहता है तू भी मार। मेरे जेठ खुद की पत्नी और मेरे लिए कहते हैं कि दोनों को वैश्या बनाऊंगा,
दोनों की टांगें तोडूंगा,अम्मा से कहता है कोई काम नहीं करेगी इसका, ऐसे होते हैं बड़े। क्या बड़प्पन हैं। बहुत दुखी हूं। ये सोचते हैं करेगी तो कुछ नहीं बस सहती ही रहेगी। मेरी वजह से मेरे माता पिता को भी दुखी करते हैं। मेरे मरने के बाद मेरे बस जेवर दहेज पर मेरे माता पिता का हक है, इन लालची लोगों को कुछ मत देना और मेरी बेटी भी इन लोगों के साथ नहीं रहेगी। हाथ भी मत लगाने देना मेरी बेटी को। सॉरी मम्मी पापा। आपकी पुष्पा।
रिपोर्ट – नवीन वैष्णव, अजमेर

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News