विराट कोहली के हार वाले बयान पर बिफरे कपिल देव, मेंटोर धोनी से की इमोशनल अपील

124


विराट कोहली के हार वाले बयान पर बिफरे कपिल देव, मेंटोर धोनी से की इमोशनल अपील

हाइलाइट्स

  • भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया
  • टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह मुश्किल
  • पाकिस्तान ने पहले मैच में 10 विकेट से हराया

नई दिल्ली
महान क्रिकेटर कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली का यह स्वीकार करना कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में हार के दौरान उनकी टीम ने पर्याप्त साहस नहीं दिखाया ‘काफी कमजोर बयान’है।

कपिल ने साथ ही कहा कि मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी को खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना चाहिए। भारत को रविवार रात दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे टीम की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है। पूर्व कप्तान कपिल ने कहा कि यूएई में जो हुआ उसके लिए बड़े नामों को जिम्मेदारी लेनी होगी।

T20 World Cup: 3 अनफिट खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को दिया धोखा, सिलेक्शन कमिटी और कप्तान विराट हैं जिम्मेदार?
कपिल ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘बेशक, कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी का यह बेहद कमजोर बयान है। हम सभी को पता है और हम सभी का मानना है कि उसमें टीम के लिए मैच जीतने की भूख और इच्छा है। लेकिन अगर टीम की बॉडी लैंग्वेज (हावभाव) और कप्तान की सोचने की प्रक्रिया इस तरह होगी तो ड्रेसिंग रूम के भीतर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना काफी मुश्किल होगा।’

कपिल कोहली के इस बयान के संदर्भ में बोल रहे थे कि बल्ले, गेंद या बॉडी लैंग्वेज से टीम के उनके साथियों ने पर्याप्त साहस नहीं दिखाया। बकौल कपिलदेव, ‘मैं अपने मित्र शास्त्री और धोनी से अपील करता हूं कि इस हालात में टीम का मनोबल बढ़ाएं, खिलाड़ियों से बात करना और उन्हें आत्मविश्वास देना धोनी का काम है।’

navbharat times -Live Streaming PAK vs NAM T20 World Cup 2021: कब और कहां देखें पाकिस्तान-नामीबिया सुपर 12 मैच, यहां जानिए
भारत को नॉकआउट में क्वालीफिकेशन की उम्मीद जीवंत रखने के लिए ग्रुप चरण के अपने तीनों मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे। कपिल ने कहा कि अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना कभी भी अच्छी स्थिति नहीं होती।

उन्होंने कहा, ‘अगर हमें किसी ओर के प्रदर्शन पर आगे बढ़ना है तो मुझे इस तरह की स्थिति में होना पसंद नहीं है। अगर आपको सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो अपने प्रदर्शन के आधार पर बनाओ। मुझे नहीं लगता कि अपनी उम्मीदों के लिए किसी और पर निर्भर होना अच्छा विचार है।’

कपिल ने कहा, ‘जब आप अच्छा करते हो तो हम सब तारीफ करते हैं। लेकिन कुछ बड़े नामों, चयनकर्ताओं को अब कड़ा रवैया अपनाना होगा, क्या बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों पर विचार किया जाना चाहिए। बड़े खिलाड़ी अगर रन नहीं बनाएंगे तो उन्हें आलोचना का सामना करना होगा।’ अब तक भारत को अपनी पहली जीत की तलाश है और टीम टी20 विश्व कप के अपने अगले मैच में बुधवार को अफगानिस्तान से भिड़ेगी



Source link