वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल : जसप्रीत बुमराह के पास कपिल देव के रेकॉर्ड को तोड़ने का मौका, लगाएंगे ‘विकेटों का शतक’

171


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल : जसप्रीत बुमराह के पास कपिल देव के रेकॉर्ड को तोड़ने का मौका, लगाएंगे ‘विकेटों का शतक’

हाइलाइट्स:

  • कपिल देव ने 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेट चटकाए हैं
  • बुमराह ने 19 टेस्ट मैचों में 83 विकेट लिए हैं
  • इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया कुल 6 टेस्ट मैच खेलेगी

नई दिल्ली
डेथ ओवर्स के ‘स्पेशलिस्ट’ भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड दौरे पर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं। बुमराह इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के जरिए करेंगे।

18 जून से साउथम्प्टन के रोज बाउल में खेले जाने डब्ल्यूटीसी फाइनल (IND v NZ WTC Final) में बुमराह कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए मुख्य हथियार होंगे। भारतीय टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें बुमराह शामिल हैं।

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में कितने विकेट लिए हैं ? दीजिए ऐसे ही कुछ आसान सवालों के जवाब और जीतिए इनाम

बुमराह ने 19 टेस्ट में 83 विकेट अपने नाम किए हैं
इस साल शादी के बंधन में बंधे 27 वर्षीय बुमराह ने अब तक 19 टेस्ट मैचों में कुल 83 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले बुमराह के पास दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का लंबे समय से चला आ रहा भारतीय रेकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
Ajinkya Rahane On Criticism: आलोचनाओं पर अजिंक्य रहाणे का जोरदार जवाब, बोले- उसी की वजह से यहां तक पहुंचा
कपिल देव ने 25 टेस्ट में पूरा किया विकेटों का शतक
कपिल देव (Kapil Dev) के नाम बतौर भारतीय पेसर्स टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रेकॉर्ड है। कपिल ने ये उपलब्धि 25 टेस्ट मैचों में हासिल की है। पूर्व कप्तान कपिल देव भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने 28 टेस्ट में विकेटों का शतक पूरा किया है जबकि बुमराह के साथी पेसर मोहम्मद शमी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

शमी ने 29 टेस्ट में 100 विकेट लिए हैं। बुमराह इंग्लैंड दौरे की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल से शुरू करेंगे। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड की कंडीशंस को देखते हुए इस दौरे पर बुमराह 17 से अधिक विकेट झटक सकते हैं। ऐसे में वह कपिल देव का रेकॉर्ड या तो तोड़ सकते हैं या उनकी बराबरी कर सकते हैं।

अश्विन हैं नंबर वन
भारत की ओर से ओवरऑल सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट झटकने का रेकॉर्ड ऑफ स्पिनर रविचंद्रन (R Ashwin) के नाम है। अश्विन ने महज 19 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया है। इसके बाद दिग्गज स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना (20), अनिल कुंबले (21), सुभाष गुप्ते (23), वीनू मांकड़ (23) और रविंद्र जडेजा (24) का नंबर आता है।

जसप्रीत बुमराह



Source link