लाल सिंह चड्ढा से करोड़ों का नुकसान, सदमे में आमिर, लौटाएंगे डिस्ट्रीब्यूटर्स के पैसे, क्या वाकई?

57
लाल सिंह चड्ढा से करोड़ों का नुकसान, सदमे में आमिर, लौटाएंगे डिस्ट्रीब्यूटर्स के पैसे, क्या वाकई?


लाल सिंह चड्ढा से करोड़ों का नुकसान, सदमे में आमिर, लौटाएंगे डिस्ट्रीब्यूटर्स के पैसे, क्या वाकई?

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का सोशल मीडिया पर खूब विरोध हुआ है और फिल्म के बहिष्कार की मांग की गई थी। रिलीज होने के बाद फिल्म ने कोई खास बिजनस नहीं किया है जिसके बाद इसे बुरी तरह फ्लॉप फिल्म बताया जा रहा है। कुछ ऐसी भी खबरें आई हैं कि इस फिल्म के कम बिजनस के चलते कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स आमिर खान से हर्जाना मांग रहे हैं। हालांकि इस मुद्दे पर फिल्म के प्रड्यूसर का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने ऐसी किसी भी खबर को बेबुनियाद बताया है।

‘फिल्म घाटे में है ही नहीं’
बॉक्स ऑफिस पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के कम बिजनस करने के चलते कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि इस फिल्म के ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स ने अपने नुकसान के भरपाई की मांग की है। हालांकि हमारे सहयोगी ETimes की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने बताया है कि ऐसी खबरें न केवल गलत हैं बल्कि फिल्म घाटे में है ही नहीं। वायकॉम 18 स्टूडियोज के सीईओ अजित अंधारे ने ऐसी किसी भी खबर को खारिज किया है कि फिल्म घाटे में जा रही है।
Box Office: 15 अगस्‍त को छुट्टी के बाद भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की टूटी कमर, मंगलवार से आमिर खान की साख पर सवाल
‘फिल्म को प्रॉडक्शन कंपनी ही डिस्ट्रीब्यूट कर रही है’
ETimes से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘फिल्म में कोई भी बाहर का डिस्ट्रीब्यूटर शामिल नहीं है और इसे हमारी कंपनी ही डिस्ट्रीब्यूट कर रही है, और हमें किसी तरह का घाटा अभी तक नहीं हुआ है। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में भारत और विदेशों में चल रही है। यह केवल बेबुनियाद अंदाजे हैं।’ ज्यादातर बड़े स्टूडियोज का डिस्ट्रीब्यूशन का अपना नेटवर्क होता है जो ज्यादातर बड़े शहरों में होता है। छोटे शहरों के लिए सब डिस्ट्रीब्यूटर्स का नेटवर्क होता है जो कमीशन के आधार पर काम करते हैं।
navbharat times -Overseas Box Office: विदेशों में लाल सिंह चड्ढा तोड़ेगी KGF2 का रिकॉर्ड? फर्स्‍ट वीकेंड में रक्षा बंधन फुस्‍स
डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए बहुत महंगी होती है फिल्म
फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप होने की खबरों के बीच नॉर्थ इंडिया के एक सिनेमाघर मालिक ने कहा, ‘ज्यादातर बड़े स्टूडियो खुद ही फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट करते हैं। यह काम सीधे किया जाता है। यहां तक कि अगर हम राइट्स की मांग करें भी तो यह हमारे लिए बहुत महंगा होता है। और यह खबर कि डिस्ट्रीब्यूटर्स पैसा मांग रहे हैं, बिल्कुल बेबुनियाद है क्योंकि फिल्म के प्रड्यूसर्स खुद ही डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं।’
navbharat times -क्‍या बायकॉट के कारण हुआ लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का बंटाधार? एक्‍सपर्ट्स ने बताया कहां हुई गड़बड़
‘लागत निकाल चुकी है फिल्म’
एक अन्य सूत्र ने ETimes से बात करते हुए बताया कि क्या आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ का घाटा अपने सिर लेने वाले हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 साल में आमिर ने अपने मेहनताने के तौर पर एक रुपया तक नहीं लिया, इसमें उनकी यह फिल्म भी शामिल है। अगर यह फिल्म घाटे में भी जाती हैं तो इसका बोझा केवल आमिर के ऊपर होगा न कि किसी दूसरे पार्टनर पर। हालांकि, फिल्म की प्रॉडक्शन कॉस्ट स्टूडियो और प्रॉडक्शन हाउस ने दी है। जहां तक ‘लाल सिंह चड्ढा’ की बात है तो वह अपनी लागत नॉन थिएट्रिकल कमाई से निकाल चुकी है। सबसे बड़ी बात कि फायदे या नुकसान की बाद बड़े परिदृश्य में देखी जाती है, फिल्म अभी भी थिएटर्स में चल रही है।’
navbharat times -Analysis: ‘लाल सिंह चड्ढा’ vs ‘रक्षा बंधन’, फ्लॉप होने पर किसे होगा नुकसान, आमिर-अक्षय की बॉक्स ऑफिस कुंडली
‘जितनी जरूरत थी उससे ज्यादा कमा लिया’
एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Laal Singh Chaddha के फ्लॉप होने से Aamir Khan गहरे सदमे में हैं। हालांकि एक इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्र ने ETimes को बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। 4 दिन लंबे वीकेंड पर फिल्म ने लगभग 38 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अभी फिल्म अभी भी चल रही है और इसके साथ रिलीज हुई ‘रक्षा बंधन’ से तो इसने ज्यादा ही बिजनस किया है।



Source link