लखनऊ : जहां डेंगू केसों की संख्या अधिक वहां बनेंगे ‘हॉट स्पॉट’, हर इलाके में चलेगा व्यापक अभियान | Lucknow dengue areas with more cases to be turned into hotspots | Patrika News

117
लखनऊ : जहां डेंगू केसों की संख्या अधिक वहां बनेंगे ‘हॉट स्पॉट’, हर इलाके में चलेगा व्यापक अभियान | Lucknow dengue areas with more cases to be turned into hotspots | Patrika News

लखनऊ : जहां डेंगू केसों की संख्या अधिक वहां बनेंगे ‘हॉट स्पॉट’, हर इलाके में चलेगा व्यापक अभियान | Lucknow dengue areas with more cases to be turned into hotspots | Patrika News

इस बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जिस इलाके में अधिक डेंगू के मामले आएंगे उन्हें हॉट स्पॉट घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही इन इलाकों में एंटी लार्वा, फॉगिंग, चूने के छिड़काव का व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि अब तक 950 मामले सामने आए हैं। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने डीएम को बताया कि जिन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है वहां फोगिंग और छिड़काव कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :
यूपी के इस जिले में डेंगू का कहर, मरीजों का आंकड़ा 100 के पार

डीएम ने कहा कि अगले दो दिनों में जिन क्षेत्रों में ज्यादा मामले देखने को मिलेंगे वहां भी ऐसा अभियान चलाया जाएगा। मरीजों को प्लेटलेट्स की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई। डीएम ने संचारी रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने का निर्देश भी दिया है।

स्कूलों में सुबह 15 मिनट जागरूकता वीडियो भी चलाएं जाएंगे। स्मार्ट क्लास की सुविधा वाले स्कूलों में सुबह 9 बजे से सवा 9 बजे तक ये जागरकता वीडियो चलाए जाएंगे। इसके अलावा स्कूलों में संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने वाले पोस्टर भी लगवाए जाएंगे। साथ ही यूट्यूब के माध्यम से छात्रों को जानकारी दी जाएगी।

शनिवार को लखनऊ में डेंगू के 70 नए मामले सामने आए। सबसे अधिक 6 मामले आलमबाग में आ चुके हैं। राजधानी लखनऊ में अब तक 150 मामले सामने आ चुके हैं। इन इलाकों में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी

छावनी कैंट इलाके में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाता जवाहर सिंह, सदर के पिगरी सहित अन्य इलाकों में बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बुखार पीड़ितों को कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सरकारी अस्पतालों में प्लेटलेट्स की बढ़ी मांग डेंगू का प्रकोप तेजी से पूरे जिले में फैल रहा है जिसके कारण प्लेटलेट्स की मांग में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। सरकारी अस्पतालों में प्लेटलेट्स की रोजाना डिमांड 330 से 350 के बीच पहुंच गई है। बढ़ती मांग के बीच सरकारी डॉक्टरों का कहना है कि ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) की व्यवस्था भी पीजीआई, केजीएमयू, लिम्स जैसे बढ़े स्वास्थ्य संस्थानों में हो रही है। एक दर्जन से अधिक निजी संस्थानों में एसडीपी की सुविधा है। प्रशासन आने वाले दिनों डेंगू के खिलाफ व्यापक अभियान को इलाके दर इलाके में तेज करने जा रही है।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News