रोहित शर्मा के फैन हुए इंजमाम-उल-हक, बोले उन हालात में जिस तरह की बैटिंग की वह काबिले-तारीफ

136


रोहित शर्मा के फैन हुए इंजमाम-उल-हक, बोले उन हालात में जिस तरह की बैटिंग की वह काबिले-तारीफ

हाइलाइट्स

  • इंजमाम उल हक ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की तारीफ की
  • पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि रोहित ने राहुल को टिकने में मदद की
  • पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर बनाए 276 रन
  • रोहित ने 83 की पारी खेली और केएल राहुल 127 के निजी स्कोर पर नाबाद पविलियन लौटे

नई दिल्ली
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम -उल-हक (Inzamam-ul-Haq) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ की है। जिस तरह रोहित ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी की इससे इंजमाम काफी प्रभावित हैं। रोहित ने 83 रन की पारी खेली जो विदेशी धरती पर उनका सबसे बड़ा स्कोर है।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (JoeRoot) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के पास नई गेंद का मजबूत आक्रमण मौजूद था। अनुभवी जेम्स एंडरसन के साथ ही उनके पास ओली रॉबिनसन भी थे। इसके साथ ही परिस्थितियां भी तेज गेंदबाजी के लिए मुफीद थीं। आसमान में बादल छाए हुए थे जो इंग्लैंड के लिए फायदे का सौदा था। लेकिन इंग्लैंड के बोलर भारतीय ओपनिंग साझेदारी को तोड़ नहीं पाए। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी की और इंग्लैंड को शुरुआती कामयाबी हासिल करने से रोका।

देखें स्कोरकार्ड-

इंजमाम (Inzamam-ul-Haq)ने कहा कि इंग्लैंड को उम्मीद थी कि वह शुरुआत में ही 3-4 विकेट हासिल कर लेगा। परिस्थितियां भी उनके अनुकूल थीं। लेकिन भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की।

अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम (Inzamam-ul-Haq) ने कहा, ‘भारत ने पहले टेस्ट के प्रदर्शन से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को पिच में नमी और परिस्थितियों के कारण पहले दो घंटों में काफी मदद मिल रही थी। गेंदबाजों को उम्मीद थी कि शुरुआती दो घंटे में तीन-चार विकेट निकालकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को दबाव में लाया जा सकेगा।’

इंजमाम (Inzamam-ul-Haq) ने रोहित शर्मा की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया उसने दबाव को कम करने का काम किया। इसके साथ ही इससे केएल राहुल को नजरें जमाने में मदद मिली जिसका फायदा उन्होंने बाद में उठाया। उन्होंने इस सलामी जोड़ी की तारीफ की कि उसने लय बनाकर रखी और दबाव में नहीं आए।

अपने दौर के महान बल्लेबाजों में शामिल इंजमाम ने कहा, ‘जिस तरह से रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के बोलर्स के खिलाफ शुरुआत की। खास तौर पर उन परिस्थितियों में उसकी तारीफ की जानी चाहिए। भारत को रोहित की ओर से बहुत अच्छी शुरुआत मिली जिसने केएल राहुल के ऊपर से दबाव कम कर दिया।’

इंजमाम (Inzamam-ul-Haq) ने कहा कि अगर आप कुल मिलाकर देखें तो रोहित का स्ट्राइक रेट 57 का रहा वहीं केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 51 का रहा। यानी इन दोनों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। उन्होंने कहा, ‘जो बल्लेबाज धीरे और थकाऊ तरीके से रन बनाते हैं न तो वे रन बनाते हैं और न ही मुझे उन रनों का कोई फायदा ही नजर आता है।’



Source link