रिटायर होंगे दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी, किसे सौपेंगे कमान

8
रिटायर होंगे दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी, किसे सौपेंगे कमान

रिटायर होंगे दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी, किसे सौपेंगे कमान

नई दिल्ली:दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) रिटायरमेंट की तैयारी कर रहे हैं। वर्ल्ड के फेमस लग्जरी फैशन ग्रुप लुई विटॉन Louis Vuitton (LVMH) के चैयरमैन और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) अपने रिटायरमेंट का प्लान बना रहे हैं। 500 अरब डॉलर की वैल्यूएशन वाली इस कंपनी की कमान वो किसके हाथों में सौंपेगे इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हो सकी है। हालांकि वो अपने पांचों बच्चों का ऑडिशन ले रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक बर्नार्ड अरनॉल्ट अपने कारोबार के लिए योग्य उत्ताधिकारी का चुनाव करने की तैयारी में जुट गए हैं। वो अपने पांचों बच्चों का अलग-अलग ऑडिशन ले रहे हैं। सभी पहलुओं को देखने के बाद वो उत्तराधिकारी चुनेंगे।

90 मिनट तक चलता है ऑडिशन

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति लग्जरी ब्रांड LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट 74 साल के हो गए हैं। एलवीएमएच से पहले इसका नाम Moet Hennessy Louis Vuitton नाम था। पेरिस शेयर बाजार में सोमवार को इस कंपनी का वैल्यूएशन 500 बिलियन डॉलर के पार चला गया। कंपनी लग्जरी फैशन ब्रांड में नंबर एक पर है। अब वो अपनी इस कंपनी के लिए उत्तराधिकारी खोज रहे हैं। इसके लिए बर्नार्ड अरनॉल्ट अपने पांचों बच्चों का अलग-अलग ऑडिशन ले रहे हैं। इसके लिए खास तरीका अपनाया गया है। कंपनी के पेरिस स्थित हेडक्वार्टर के प्राइवेट डाइनिंग रूम में 90 मिनट तक वो अपने बच्चों के साथ लंच मीट करते हैं। इस दौरान वो ये समझने की कोशिश करते हैं कि उनका कौन सा बच्चा उनके बिजनेस को संभालने में सक्षम है।बर्नार्ड अरनॉल्ट के चार बेटे और एक बेटी है। बर्नार्ड की बड़ी बेटी डेल्फीन क्रिश्चियन डायर को लीड करती हैं। वहीं बड़े बेटे एंटोनी होल्डिंह फर्म के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालते हैं। दूसरे बेटे फ्रेंडरिक अरनॉल्ट टैग ह्यूअर के सीईओ हैं। तीसरे बेटे एलेक्जेंडर अरनॉल्ड चिफनी में एग्जीक्यूटिव हैं। सबसे छोटे बेटे जीन लुई वुइटन में मार्केटिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट का काम देखते हैं। ऑडिशन के दौरान वो बच्चों से कारोबार को बढ़ाने के लिए उनकी स्ट्रैटजी के बारे में सवाल करते हैं। उनकी राय के आधार पर वो अपना फैसला ले सकते हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा फैशन ब्रांड के मालिक

लुई विटॉन मोएट हेनेसी (LVMH) दुनिया का सबसे बड़ा फैशन ब्रांड है। बर्नार्ड अरनॉल्ट LVMH के फाउंडर, चैयरमैन और सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं। उनकी कंपनी के पोर्टफोलियों में लुई वुइटन, बुलगारी, चिफनी, सेफोरा, टीएजी ह्यूअर और डोम पेरिग्नन शैम्पेन जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं। तंपनी की 60 सहायक कंपनियों के 75 लग्जरी ब्रांड्स हैं। अगर उनके नेटवर्थ की बात करें तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 208 अरब डॉलर यानी 17 लाख करोड़ रुपये है।

3 महीने पहले हिंडनबर्ग ने फोड़ा था अडानी पर ‘बम’, जानिए अब कैसे है हाल, कितना गंवाया, क्या बचाया?

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News