रिकी पोटिंग की खास डिमांड पर IPL में दिखेंगे ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स में फूंकेंगे जान

15
रिकी पोटिंग की खास डिमांड पर IPL में दिखेंगे ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स में फूंकेंगे जान


रिकी पोटिंग की खास डिमांड पर IPL में दिखेंगे ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स में फूंकेंगे जान

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को कहा कि चोटिल ऋषभ पंत की जगह को नहीं भरा जा सकता और कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो उनके जैसा प्रभाव छोड़ सके। पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में घायल होने वाले पंत अनिश्चित काल के लिए बाहर हैं और पोंटिंग चाहते हैं कि उनका यह पसंदीदा खिलाड़ी घरेलू मैचों के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के डग आउट में मौजूद रहे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, ‘पंत का बाहर होना बहुत बड़ा झटका है और यह मायने नहीं रखता कि हमने उनकी जगह किसे रखा है क्योंकि हमें तब भी ऋषभ की कमी खलेगी। मैं कोई मजाक नहीं कर रहा हूं या इस तथ्य को नहीं छुपा रहा हूं कि वह खेल के तीनों प्रारूपों में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है।’ उन्होंने कहा, ‘वह (पंत) टेस्ट बल्लेबाजों में विश्व रैंकिंग में चोटी के पांच बल्लेबाजों में शामिल है तथा हमारा कप्तान मध्यक्रम में हमारा चौथे नंबर का बल्लेबाज है। वह हमारे लिए फिनिशर है और उनकी जगह भरना असंभव है।’ मुंबई के युवा ऑलराउंडर अमन हाकिम खान ने हालांकि पोंटिंग का ध्यान खींचा है और फिरोज शाह कोटला में दो अभ्यास सत्र के बाद वह उनसे काफी प्रभावित लगते हैं।

अमन खान दिल्ली के लिए मचाएंगे धमाल

पोंटिंग ने कहा, ‘अमन खान वह खिलाड़ी है जिसने हमें काफी प्रभावित किया है और हमने उसे पाने के लिए शार्दुल ठाकुर को केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) को दिया। मैं नहीं जानता कि आपने उसे खेलते हुए कितना देखा है लेकिन अभ्यास के पिछले दो दिन उसने काफी प्रभावित किया।’ पोंटिंग ने हालांकि इस पर सहमति जताई कि उनके मध्यक्रम में कुछ अच्छे पावर हिटर है जो पंत की कमी पूरी करने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘जब हम मध्यक्रम में पावर हिटर की बात करते हैं तो हमारे पास अमन खान, रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी हैं। अक्षर की बल्लेबाजी में पिछले 12 महीनों में काफी सुधार हुआ है। हम ऋषभ की कमी पूरा करने का तरीका ढूंढेंगे लेकिन हमें उसी तरह का कुशल खिलाड़ी नहीं मिलेगा।’ डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ हाल में समाप्त हुए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भले ही चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन पोंटिंग ने साफ किया कि दिल्ली कैपिटल्स का नवनियुक्त कप्तान पारी का आगाज करेगा जिस रूप में पिछले दो दशकों से उन्होंने सफलता हासिल की है।

वॉर्नर ही करेंगे टीम के लिए ओपनिंग

पोंटिंग ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि वॉर्नर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें। वह आईपीएल इतिहास का सबसे सफल सलामी बल्लेबाज है और पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने जो मैच खेले थे उनमें भी हमने इसे देखा।’ उन्होंने कहा, ‘वह हमारी तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज था और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई मैच जिताए।’ मिशेल मार्श ने भारत के खिलाफ श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया और पोंटिंग का कहना है कि आईपीएल में वह दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी भी करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘वह हमारे लिए शीर्ष क्रम का बल्लेबाज और ऑलराउंडर है। उसने टखने की चोट से उबरने के बाद अभी मैचों में गेंदबाजी नहीं की है लेकिन वह पिछले पांच-छह सप्ताह से गेंदबाजी कर रहा है और टीम में उसकी भूमिका कुछ ओवर करने की भी होना।’

आईपीएल के इस सत्र में ‘इंपैक्ट प्लेयर’ का नियम भी लागू होगा जिसमें मैच के बीच में परिस्थिति के अनुसार किसी बल्लेबाज क्या गेंदबाज को बदला जा सकता है। पोंटिंग का मानना है कि इस नियम से ऑलराउंडर की भूमिका कम हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘वास्तव में इससे ऑलराउंडर की भूमिका कम हो जाएगी क्योंकि आपको किसी ऑलराउंडर को चुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अच्छे बल्लेबाजों या गेंदबाजों का चयन करिए और जब जरूरत पड़े तो उनमें से किसी एक को बदल दीजिए।’

IPL Most Centuries Record: विराट से भी ज्यादा शतक हैं इस धाकड़ के नाम, क्या किंग कोहली तोड़ पाएंगे महारिकॉर्ड?
Navbharat Times -IPL 2023: भुवी की धार और उमरान की रफ्तार, कप जीतने को सनराइजर्स है तैयार, हैदराबाद की टीम है इस बार दमदार
Navbharat Times -IPL 2023: सचिन से पहले ही जड़ी थी सेंचुरी, विराट कोहली के इस अय्यार की दीवानी हो गई थीं लड़कियां



Source link