‘राष्ट्र निर्माण में मां की भूमिका’ विषय पर मातृ सम्मेलन का आयोजन, नारी के महत्व का किया बखान | Women Conference In Adarsh Vidya Mandir School Nangal Jaisa Bohra | Patrika News

125
‘राष्ट्र निर्माण में मां की भूमिका’ विषय पर मातृ सम्मेलन का आयोजन, नारी के महत्व का किया बखान | Women Conference In Adarsh Vidya Mandir School Nangal Jaisa Bohra | Patrika News

‘राष्ट्र निर्माण में मां की भूमिका’ विषय पर मातृ सम्मेलन का आयोजन, नारी के महत्व का किया बखान | Women Conference In Adarsh Vidya Mandir School Nangal Jaisa Bohra | Patrika News

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुईं प्रमिला शर्मा (अखिल भारतीय सह संयोजिका, बालिका शिक्षा, विद्या भारती एवं राजस्थान क्षेत्र कार्यवाही सेवा समिति राजस्थान ) ने कहा कि प्रारंभ से ही आदर्श विद्या मंदिर में शिशु के सर्वांगीण विकास हेतु 12 आयामों के माध्यम से अध्ययन कराया जाता है। बालिका शिक्षा के विषय में शर्मा ने कहा कि समाज में सभी प्रकार की कुरीतियों को दूर करने हेतु बालिका शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विशाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण हेतु शिवाजी, महाराणा प्रताप, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसे राष्ट्रीय सपूतों का जन्म भारत की गोद में ही संभव हो सकता है।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि किरण यादव ने समाज में नारी के महत्व को बताया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगीता गुप्ता ने प्रथम गुरु ‘मां’ के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सुरपुर बोराज धाम के बाल व्यास महाराज भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मां सीता और मां सावित्री के त्याग समर्पण के आधार पर ही नारी को पूजनीय बताया गया है। अतः नारी में त्याग व समर्पण की भावना अत्यंत महत्व रखती है।
'राष्ट्र निर्माण में मां की भूमिका' विषय पर मातृ सम्मेलन का आयोजन, नारी के महत्व का किया बखानविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. महावीर सिंह बलवदा ने मातृशक्ति को विश्वास दिलाया कि विद्यालय की सुविधाओं का विस्तार एवं प्रबंधन शिशु को केंद्र मानकर किया जाता है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षण पर पूर्व से ही बल दिया जा रहा है और भविष्य में इसे और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। मातृशक्ति के इस कार्यक्रम में समाज में विशिष्ट कार्य जैसे पर्यावरण संरक्षण, योग के प्रचार -प्रसार, बालिका संस्कार, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजिक जागरण के लिए कार्य करने वाली 10 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया एवं विद्यालय की प्रतिभावान 11 पूर्व छात्रों को विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया।
'राष्ट्र निर्माण में मां की भूमिका' विषय पर मातृ सम्मेलन का आयोजन, नारी के महत्व का किया बखानइस अवसर पर विद्या भारती के जयपुर प्रांत मंत्री शैलेंद्र शर्मा, आदर्श शिक्षा समिति जयपुर के अध्यक्ष डॉ. मुरलीधर शर्मा, आदर्श शिक्षा परिषद के जिला सचिव गिरिराज शर्मा, विनोद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, विद्यालय के व्यवस्थापक सत्यनारायण प्रधान, वार्ड 19 के पार्षद बाबूलाल शर्मा, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष मुरारी शर्मा, जिला मंत्री लाखन सिंह, प्रीता सिंह चौहान, सुमन शर्मा, डॉ. एस.पी.यादव, अजय गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, नवल किशोर शर्मा, हिंदू जागरण मंच एवं विद्यालय प्रबंध समिति के कैप्टन शीशराम चौधरी, दामोदर महर्षि, अजीत सिंह चौहान, राम कुमार प्रजापत, संतोष चौधरी, डॉ पूजा कुमावत, विठ्ठललेश शर्मा सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों एवं मातृशक्ति का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News