राष्ट्रपति चुनाव में होगा गुप्त मतदानः विधायकों पर लागू नहीं व्हिप, भाजपा-कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर | Secret ballot will be held in the presidential election | Patrika News

152
राष्ट्रपति चुनाव में होगा गुप्त मतदानः विधायकों पर लागू नहीं व्हिप, भाजपा-कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर | Secret ballot will be held in the presidential election | Patrika News

राष्ट्रपति चुनाव में होगा गुप्त मतदानः विधायकों पर लागू नहीं व्हिप, भाजपा-कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर | Secret ballot will be held in the presidential election | Patrika News

राज्यसभा चुनाव की तरह राष्ट्रपति के चुनाव में विधायकों को अपना वोट पोलिंग एजेंट को दिखाना नहीं होता है। ऐसे में अगर कोई क्रॉस वोटिंग भी करेगा तो भी उसका पता नहीं चल पाएगा।

ऐसे में भाजपा कांग्रेस के नेता अपने-अपने खेमे में एकजुटता के दावे करते हों लेकिन ऐसे में गुप्त मतदान पद्धति के चलते राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आसार बने हुए हैं। दोनों दलों के नेताओं को भी क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है।

एसटी विधायकों पर रहेगी नजर
वहीं राष्ट्रपति चुनाव में सबसे ज्यादा नजर अगर किसी पर बनी हुई है तो वो आदिवासी विधायक हैं। राजस्थान में 200 में से 25 सीटें एसटी वर्ग के लिए रिजर्व हैं। वहीं 6 सामान्य सीटों पर भी एसटी वर्ग के विधायक जीते हुए हैं। ऐसे में 200 में से 32 आदिवासी विधायक हैं, जिनमें से कांग्रेस के पास 17 एसटी के विधायक हैं। बीजेपी के पास 9, बीटीपी के दो विधायक हैं। इसके अलावा ओमप्रकाश होड़ला, रमिला खड़िया, कांति मीणा, रामकेश मीणा और लक्ष्मण मीणा निर्दलीय आदिवासी विधायक हैं।

ऐसे में सभी की निगाहें इसी पर है कि यह निर्दलीय विधायक किसे वोट करेंगे। हालांकि इससे पहले राज्यसभा चुनाव में इन विधायकों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था लेकिन जिस तरह से एनडीए ने राष्ट्रपति पद के लिए आदिवासी महिला द्रौपदी मु्र्मू को उम्मीदवार बनाया है उसके बाद से ही आदिवासी विधायकों के वोट को लेकर संशय बना हुआ है।

ये हैं राजस्थान से आदिवासी विधायक
राजस्थान से कांग्रेस के जो 18 एसटी के विधायक हैं उनमें अर्जुन बामणिया, इंदिरा मीणा, गणेश घोगरा, नागराज मीणा, गोपाल मीणा, जोहरी लाल मीणा, दयाराम परमार, निर्मला सहरिया, परसादी लाल मीणा, पृथ्वीराज मीणा, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रमेश मीणा, रामलाल मीणा, हरीश मीणा, रामनारायण मीणा, मुरारी लाल मीणा और लाखन मीणा हैं।

भाजपा के 9 आदिवासी विधायक
वहीं भाजपा के जो 9 आदिवासी विधायक हैं उनमें अमृत लाल मीणा, कैलाश चंद्र मीणा, गोपीचंद मीणा आसपुर , प्रताप लाल भील, फूल सिंह मीणा, बाबूलाल, समाराम गरासिया, हरेंद्र निमामा, गोपीचंद मीणा जहाजपुर हैं।

बीटीपी के 2 विधायक
वहीं भारतीय ट्राइबल पार्टी(बीटीपी) के दो एसटी विधायक हैं जिनमें राजकुमार रौत और रामप्रसाद हैं।

ये हैं 6 निर्दलीय एसटी विधायक
विधानसभा में जो 6 निर्दलीय आदिवासी विधायक हैं उनमें कांति मीणा, लक्ष्मण मीणा, रामकेश मीणा, रमिला खड़िया, ओमप्रकाश हुड़ला हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश कांग्रेस पृष्ठभूमि से हैं।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News