रानी लक्ष्मीबाई बांध पर सेल्फी लेते समय पानी में गिरी लड़की, गोताखोरों ने खोजा | Girls taking selfie on Rani Laxmibai rajghat dam fell in water divers searched death in lalitpur | Patrika News

57
रानी लक्ष्मीबाई बांध पर सेल्फी लेते समय पानी में गिरी लड़की, गोताखोरों ने खोजा | Girls taking selfie on Rani Laxmibai rajghat dam fell in water divers searched death in lalitpur | Patrika News


रानी लक्ष्मीबाई बांध पर सेल्फी लेते समय पानी में गिरी लड़की, गोताखोरों ने खोजा | Girls taking selfie on Rani Laxmibai rajghat dam fell in water divers searched death in lalitpur | Patrika News

बांधों में बढ़ते जलस्तर के कारण बांधों के गेटों को खुलकर पानी की लगातार निकासी
समीपवर्ती मध्य प्रदेश के इलाकों में हो रही बारिश के कारण जनपद से निकली बेतवा नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण जनपद में बेतवा नदी पर बने रानी लक्ष्मीबाई सागर (राजघाट) माताटीला सुकुवां डुकुमा आदि बांधों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है और वह पानी से लबालब हो गए हैं। बांधों में बढ़ते जलस्तर के कारण बांधों के गेटों को खुलकर पानी की लगातार निकासी की जा रही है, जिस कारण वहां पर सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

ऐसे ही मामले में जब रानी लक्ष्मीबाई सागर (बांध) राजघाट बांध लबालब भर गया तो उसके करीब 10 से अधिक गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बांध से पानी की निकासी होने के कारण वहां पर आसपास के क्षेत्रों से सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी और लोग वहां पर बांध के पानी का आनंद लेने लगे । इसी बीच राजघाट कस्बा निवासी मुकेश खटीक अपने परिवार के साथ बांध पर घूमने के लिए गया हुआ था, जहां पर उसकी संजना खटीक नामक लड़की खुले गेटों के पास खड़ी होकर जब मोबाइल से अपनी सेल्फी ले रही थी , तभी उसका अचानक पैर फिसल गया और असंतुलित होकर वह बांध के पानी में जा गिरी। उसके पानी में गिरते ही वहां पर मौजूद सैलानियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया।

लोगों की आवाज सुनकर वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी और बांध का स्टाफ पहुंचा तथा तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर बांध के सभी गेटों को बंद कर दिया गया, इसके साथ ही गोताखोरों की मदद से किशोरी को ढूंढने का काम किया जा रहा है। लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका है ।

यह भी पढ़ें

15 अगस्त पर धमाकों की साजिश: CM Yogi को बम से उड़ाने की धमकी, वर्चुअल ID एक्सपर्ट जैश का आतंकी गिरफ्तार

करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने किशोरी को राजघाट चंदेरी पुल के पास से बरामद कर लिया और तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां हटाना डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में बांध की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं । बांध पर सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई पुलिसकर्मीयों की चूक के कारण उक्त घटना घटित बताई जा रही है । स्थानीय लोगों का कहना है कि बांध पर किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था तैनात नहीं थी।





Source link