राजस्थान: Income Tax Raid पर अब Ashok Gehlot सरकार के मंत्री को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा | Gehlot Minister Rajendra Yadav Income Tax Raid Money Surrender | Patrika News

80
राजस्थान: Income Tax Raid पर अब Ashok Gehlot सरकार के मंत्री को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा | Gehlot Minister Rajendra Yadav Income Tax Raid Money Surrender | Patrika News

राजस्थान: Income Tax Raid पर अब Ashok Gehlot सरकार के मंत्री को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा | Gehlot Minister Rajendra Yadav Income Tax Raid Money Surrender | Patrika News

कार्रवाई में अब तक 110 करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर हुई है। करीब छह दिन पहले पड़े छापे में आयकर विभाग के अफसरों ने 3 करोड़ की नकदी और 1.25 करोड़ के गहने जब्त किए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना काल में मिड-डे मील सप्लाई में गड़बड़ी और अनियमितताओं को लेकर आयकर विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में एक साथ छापे मारे थे। ये छापे जयपुर, कोटपूतली, बहरोड़, भीलवाड़ा और पाली में मारे गए थे।

मंत्री ने सभी आरोपों को बताया था बेबुनियाद

आयकर विभाग ने प्रदेश के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव की कंपनी और उनके सरकारी व निजी आवास पर 7 सितंबर छापा मारा। दो साल में करीब आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों में हुए मिड-डे मील घोटालों की जांच में आयकर विभाग ने राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में कार्रवाई की। राजस्थान में मिड-डे मील वितरण से जुड़ी फ्लेक्सिबल पैकेजिंग लि. कोटपूतली पर छापा मारा गया। यह कंपनी प्रदेश के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और उनके बेटे मधुर यादव की है। हालांकि मंत्री ने किसी घोटाले से साफ इनकार किया था ।

इनके लोग दूध के धुले हुए: गहलोत

गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव पर आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया भी आई थी। उन्होंने कहा था, ‘कुछ बाकी रह गया है क्या? हम आठ साल से कह रहे हैं, जबसे इनकी सरकार आई है, तब से ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई राज कर रही है। इन्होंने विपक्षी पार्टियों पर आतंक मचा रखा है। इनके लोग दूध के धुले हुए हैं। मीडिया मालिक भी ईडी, सीबीआई व इनकम टैक्स के दबाव में है। यह बेहद खतरनाक स्थिति है।’

एक चर्चा ये भी…

मंत्री राजेंद्र यादव के व्यापारिक ठिकानों पर हुई इनकम टैक्स की रेड से अब राजस्थान की सियासत में भी इस बात की सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि इनकम टैक्स की कार्रवाई कहीं ऑपरेशन लोटस की आहट तो नहीं नहीं है। पिछले कई दिनों से सियासी गलियारों के साथ-साथ ब्यूरोक्रेसी में भी इस बात को लेकर चर्चा आम है। चर्चा इस बात की भी है कि मंत्री राजेंद्र यादव के बाद अब केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर अगला नंबर किसका है?

हालांकि प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने भले ही मंत्री राजेंद्र यादव पर हुई कार्रवाई को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया हो, लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस इनकम टैक्स की इस कार्रवाई को ऑपरेशन लोटस से जोड़कर देख रही है। जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई मंत्रियों ने इस कार्रवाई को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है उससे भी सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चा चल पड़ी हैं।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News