राजस्थान :रातभर चोरों के हवाले रही दौसा शहर, पुलिस की गश्त व्यवस्था फेल, टूटे 8 दुकानों के शटर

44
राजस्थान :रातभर चोरों के हवाले रही दौसा शहर, पुलिस की गश्त व्यवस्था फेल, टूटे 8 दुकानों के शटर

राजस्थान :रातभर चोरों के हवाले रही दौसा शहर, पुलिस की गश्त व्यवस्था फेल, टूटे 8 दुकानों के शटर

दौसा: राजस्थान के दौसा में चोरों के हौसले बुलंद हैं और चोरों को दौसा पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है। मंगलवार को यह बात सच साबित हो गई। जब एक ही रात में आठ अलग-अलग जगह पर चोरों ने दुकानों के ताले तोड़ दिए और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया। अब दौसा जिला मुख्यालय पर हुई इन चोरियों की घटना के बाद दौसा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ गया है। लगने लगा है कि रात के समय दौसा पुलिस होती है और शहर चोरों के हवाले रहता है। इधर चोरी की एक साथ 8 घटनाएं होने के बाद दौसा के व्यापारियों में नाराजगी है।

रातभर चोरों ने मचाई धमाचौकड़ी
बीती रात दौसा शहर में चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई और एक के बाद एक आठ दुकानों के ताले तोड़ दिए। दौसा शहर के व्यस्ततम मार्गों पर यह चोरी की वारदातें हुई। वहीं चार दुकानों के शटर तो कोतवाली थाने से महज 200 से 300 मीटर की दूरी पर तोड़े गए। जैसे ही सुबह लोगों को पता चला की दुकानों के शटर टूटे हुए हैं और अंदर से सामान तथा नकदी गायब है , तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सुबह के 6 बज रहे थे तभी कोतवाली पुलिस के बाद एक के बाद एक आठ जगहों से सूचना आई थी। उनके यहां चोरी हो गई है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू
घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआवना किया। इस दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देना पाया गया। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

दौसा पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली इस खबर को आप को विस्तार से बताते हैं। जानिए जगह और चोरी का पूरा विवरण
स्थान- मानगंज, कोतवाली थाने से 250 मीटर दूर
पहली चोरी- राकेश कुमार गुप्ता की मुकेश प्रवीजन स्टोर – करीब 60 से 70 हजार की नकदी पार,
दूसरी चोरी- अनूप विजय की ओम किराना स्टोर – 20 हजार की नकदी पार,

तीसरी चोरी राजेन्द्र विजय की राजेंद्र कुमार घनश्याम दास फर्म- 2 हजार रुपये पार,
स्थान- सब्जी मंडी के पास, कोतवाली थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर शटर तोड़कर गल्ले से 300 पार,
स्थान- सोमनाथ नगर- राधे श्याम खंडेलवाल की श्री श्याम प्रोविजन एंड जनरल स्टोर पर 19 हजार नकद, 5 लीटर घी, ड्राई फूड, सिगरेट, गुटखा आदि चोरी,
स्थान- पीजी कॉलेज के सामने- सन्तोष गुप्ता की श्रीनाथ डिपार्टमेंटल स्टोर से शटर तोड़कर 60 हजार की नकदी पार,
स्थान- रोडवेज डिपो के सामने- मुकेश कुमार की जकड़ी मोबाइल एंड जनरल स्टोर से शटर तोड़कर 4000 की नकदी, चांदी की पायजेब और ब्रेसलेट चोरी,
स्थान- पंचायत समिति रोड़ पर विश्वनाथ शर्मा की कैलाशपति कंप्यूटर सेंटर के शटर तोड़े लेकिन चोरी करने में असफल
रिपोर्ट: रेखा शर्मा

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News