राजस्थान में बंपर तबादले, टीना डाबी को मिली बड़ी जिम्मेदारी | Rajasthan ias transfer list: tina dabi is now jaisalmer collector | Patrika News

388
राजस्थान में बंपर तबादले, टीना डाबी को मिली बड़ी जिम्मेदारी | Rajasthan ias transfer list: tina dabi is now jaisalmer collector | Patrika News

राजस्थान में बंपर तबादले, टीना डाबी को मिली बड़ी जिम्मेदारी | Rajasthan ias transfer list: tina dabi is now jaisalmer collector | Patrika News

आइएएस प्रदीप गवांडे के साथ शादी कर चर्चा में आईं आइएएस टॉपर टीना डाबी जैसलमेर जिले की नई कलक्टर होंगी। डाबी के पति प्रदीप गवांडे को राज्य खान एवं खनिज विकास निगम उदयपुर में प्रबंध निदेशक लगाया गया है। जितेंद्र सोनी अलवर के नए कलक्टर होंगे। कैलाश चंद मीणा को जोधपुर संभागीय आयुक्त बनाया गया है।

इन चार अफसरों को दिया अतिरिक्त प्रभार
कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत गेरा को एचसीएम रीपा के डीजी, डॉ. पृथ्वी को एनएचएम एमडी, जीतेन्द्र कुमार उपाध्याय को निदेशक उड्डयन और कुमार पाल गौतम को एमडी जेजेएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 16 आइपीएस की तबादला सूची में वे पांच आइपीएस भी शामिल हैं, जिनका चार दिन पहले वाली तबादला सूची में भी नाम था। इनमें से विकास कुमार आइजी एटीएस, राजीव पचार, प्रीति जैन, वंदिता राणा और संजीव नैन का पांच दिन में दूसरी बार किया गया है। प्रीति जैन को फील्ड से हटाया गया है, वहीं वंदिता राणा व संजीव नैन को फील्ड पोस्टिंग दी गई है।

भरतपुर रेंज आइजी प्रसन्न कुमार खमेसरा को कोटा रेंज का आइजी बनाना गृह विभाग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके स्थान पर गौरव श्रीवास्तव को भरतपुर रेंज आइजी बनाया गया है। तबादला सूची में प्रतापगढ़, झुंझुंनू और दौसा पुलिस अधीक्षक बदलने के साथ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा बदलाव किया गया है।

कमिश्नरेट में कैलाश चंद विश्नोई को तीसरा अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा जयपुर में डॉ. राजीव पचार डीसीपी पूर्व, वंदिता राणा डीसीपी पश्चिम, योगेश गोयल डीसीपी दक्षिण, श्वेता धनखड़ डीसीपी जयपुर मेट्रो और प्रहलाद कृष्णिया को डीसीपी यातायात के पद पर तैनात किया गया है। दौसा में महिला चिकित्सक के आत्महत्या प्रकरण में हटाए गए अनिल कुमार को फील्ड पोस्टिंग मिल गई है। उन्हें एसपी प्रतापगढ़ लगाया है।

इन जिलों के बदले एसपी:
मृदुल कछावा-पुलिस अधीक्षक झुंझुंनू
अनिल कुमार-पुलिस अधीक्षक-प्रतापगढ़
संजीव नैन-पुलिस अधीक्षक-दौसा
डिवीजन स्तर पर बड़ा फेरबदल

तीनों टाइगर रिजर्व के साथ-साथ चिड़ियाघर में भी उप वन संरक्षक बदले गए हैं। वहीं टेरिटोरियल में भी बदलाव किए गए है। विभाग के शासन सचिव बी प्रवीण को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण विभाग के सदस्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई। वहीं अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक अब प्रधान मुख्य वन संरक्षक पदोन्नत हुए हैं।

दोपहर में मंत्री नाराज शाम को कलक्टर का तबादला:
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को कोटा में चल रहे विकास कार्य देखे। इस दौरान उन्होंने जिला कलक्टर की ओर एक फाइल रोके जाने पर नाराजगी जताई। इसके कुछ घंटे बाद ही कलक्टर हरिमोहन मीना को कोटा से हटा दिया गया।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News