राजस्थान में करोड़ों रुपए का कोयला चोरी, पुलिस ने 1 रात में 6 जिलों के 13 ठिकानों पर दबिश देकर गिरोह को दबोचा,जाने पूरा मामला

14
राजस्थान में करोड़ों रुपए का कोयला चोरी, पुलिस ने 1 रात में 6 जिलों के 13 ठिकानों पर दबिश देकर गिरोह को दबोचा,जाने पूरा मामला

राजस्थान में करोड़ों रुपए का कोयला चोरी, पुलिस ने 1 रात में 6 जिलों के 13 ठिकानों पर दबिश देकर गिरोह को दबोचा,जाने पूरा मामला

जयपुर :राजस्थान पुलिस की सीआईडी सीबी टीम ने बुधवार आधी रात को कोयला चोरी के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया। पुलिस की टीम ने एक ही रात में 6 जिलों के 13 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इन ठिकानों पर कोयलों के अवैध गोदाम बने हुए थे और सैंकड़ों टन कोयले के ढेर लगे थे। पुलिस ने अलग अलग ठिकानों से करीब 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि कोयलों के गोदाम पर मिले लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। कोयला चोरी गिरोह के सरगनाओं की धरपकड़ की जा रही है।
Rajasthan Politics: कांग्रेस कार्यशाला में डोटासरा ने चला दांव, पार्टी में पायलट की गैरहाजिरी में हो गया खेला

उच्च क्वालिटी का कोयला चोरी करके घटिया कोयला सप्लाई

एडीजी के मुताबिक विदेश से आयात होने वाला कोयला गुजरात के कांडला बंदरगाह से देश के कई राज्यों में सप्लाई होता है। उत्तर भारत के राज्यों जम्मू, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जाने वाले 500 से 600 ट्रक रोजाना राजस्थान की सीमा से होकर गुजरते हैं। इनमें से करीब 150 ट्रकों के ड्राइवर कोयला चोर माफियाओं के संपर्क में थे। ये ड्राइवर हाइवे किनारे बने अवैध गोदाम में कुछ देर के लिए ट्रक को रोकते थे। इस दौरान ट्रेक में भरा उच्च क्वालिटी का कोयला चोरी करके घटिया क्वालिटी का कोयला भरकर ट्रक को वापस सील कर दिया जाता था। बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा घटिया क्वालिटी का कोयला मिलने की शिकायत के बाद जांच शुरू की तो कोयला चोर गिरोह का खुलासा हुआ।
Navbharat Times -Jaipur News: कैबिनेट मंत्री पर आरोप, CM के निर्देश पर कार्रवाई, जयपुर के सुसाइड केस में अब तक की 5 बड़ी अपडेट यहां पढ़ें

एक ट्रक से 30 लाख का कोयला चोरी

विदेश से आयातित कोयला काफी उच्च क्वालिटी का है। एक ट्रक में करीब एक करोड़ रुपए का कोयला भरता है। चोर गिरोह के सदस्य प्रतिदिन करीब 100 से ज्यादा ट्रकों में सेंध लगाते थे। एक ट्रक में से करीब 30 फीसदी कोयला चोरी करके उतनी ही मात्रा में घटिया क्वालिटी का कोयला भर देते थे। बाद में ट्रक को वापस सील कर दिया जाता था। 30 फीसदी कोयले चोरी की कीमत करीब 30 लाख रुपए होती है। घटिया क्वालिटी का कोयला डालने से ट्रक में भरा उच्च क्वालिटी का कोयला भी खराब हो जाता था।
Navbharat Times -Weather Today : आज पूर्वी राजस्थान में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश की संभावना

सीमेंट और बिजली उत्पादन में उपयोग होता था कोयला

कांडला बंदरगाह से सप्लाई होने वाले इस कोयले से सीमेंट और बिजली उत्पादन के रूप में उपयोग में लिया जाता था। चूंकि कोयला चोर माफियाओं द्वारा अच्छी क्वालिटी के कायले में 30 फीसदी घटिया क्वालिटी का कोयला मिला देने से सारा कोयला खराब हो जाता था। इससे सीमेंट और बिजली उत्पादन पर सीधा प्रभाव पड़ता था। ऐसे में कारखाना मालिकों ने राजस्थान पुलिस में इस संदेह की शिकायत दर्ज कराई कि शायद कहीं कोयला माफिया उच्च क्वालिटी के कोयले में घटिया क्वालिटी का कोयला मिला रहे हैं। इसके बाद राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीमों ने गुजरात से होकर गुजरने वाले ट्रकों के रूट का पता किया और ट्रकों पर विशेष निगरानी रखी तो इस गिरोह का पता चला। यह कार्रवाई जालोर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर कमिश्नरेट और जोधपुर ग्रामीण इलाकों में की गई। रिपोर्ट-रामस्वरूप लामरोड़

न तो डरने वाला हूं न ही पीछे हटने वाला हूं,झुंझुनू में सचिन पायलट की गरज से जनता में नया जोश

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News