राजस्थान पुलिस की नाक में दम करने वाली करौली डॉन रेखा मीणा गिरफ्तार, पढ़ें लेडी डॉन की कारगुजारी

158
राजस्थान पुलिस की नाक में दम करने वाली करौली डॉन रेखा मीणा गिरफ्तार, पढ़ें लेडी डॉन की कारगुजारी

राजस्थान पुलिस की नाक में दम करने वाली करौली डॉन रेखा मीणा गिरफ्तार, पढ़ें लेडी डॉन की कारगुजारी

Rajasthan Crime News: राजस्थान करौली में डॉन रेखा नाम से कुख्यात और जनवरी में सुर्खियाें में छाई रेखा मीणा एक बार फिर चर्चा में है। करौली पुलिस की सूचना मिलने के बाद जयपुर की रामनगरिया पुलिस ने रेखा मीणा को दबोच लिया। कई दिनों से वांटेड चल रही रेखा की करतूतों की कहानी यहां पढ़ें…

 

हाइलाइट्स

  • जनवरी 2022 में मीडिया की सुर्खियां बनी करौली की डॉन रेखा मीणा फिर चर्चा में
  • करौली पुलिस की सूचना पर जयपुर की रामनगरिया पुलिस ने दबोचा
  • पुलिस की वांटेड रेखा मीणा जयपुर में काट रही थी फरारी
  • हत्या के प्रयास और सोशल मीडिया पर धमकी के बाद आई सुर्खियों में
जयपुर: राजस्थान मेंजनवरी 2022 में मीडिया की सुर्खियां बनी करौली की डॉन रेखा मीणा (karauli don rekha meena) एक बार फिर सुर्खियों में है। हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रही रेखा मीणा (rekha meena) जयपुर फरारी काट रही थी। करौली पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद जयपुर की रामनगरिया पुलिस ने रेखा मीणा को दबोच लिया। पिछले दिनों करोली में रेखा और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़ित योगेश जादौन का आरोप था कि 29 नवंबर को वह स्कूल से घर लौट रहा था। इसी दौरान दोपहर ढाई बजे अंजनी माता मंदिर के पास दो लड़कियां और चार लड़के शराब पी रहे थे। उन्हें शराब पीने से टोका तो एक लड़के ने फायर कर दिया। गोली योगेश जादौन के पीठ पर लगी थी। इस मामले में रेखा फरार चल रही थी।


जान से मारने की धमकी देने पर सुर्खियों में आई थी रेखा

20 वर्षीय रेखा मीणा करौली जिले के टोडाभीम स्थित नागल लाट गांव की रहने वाली है। उसकी मां का निधन हो चुका है और पिता कमल मीणा मजदूरी करते हैं। जनवरी 2020 में रेखा मीणा तब सुर्खियों में आई जब उसने हिस्ट्रीशीटर पप्पुलाल मीणा को जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी देने को वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। रेखा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव टेलीकास्ट करते हुए हिस्ट्रीशीटर को खुली धमकियां दी थी और गाली गलौच की। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रेखा मीणा को गिरफ्तार किया था। उसी दिन से रेखा मीणा करौली की डॉन नाम से कही जाने लगी।
navbharat times -बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा के बीच वसुंधरा का ‘शक्ति प्रदर्शन’, 25 दिसंबर को ‘विजय संकल्प’ से राजे गुट ठोकेगा ताल

विरोधी गैंग के साथ पुलिस की भी धमकाती रही है रेखा

बताया जा रहा है कि रेखा मीणा का एक बॉय फ्रेंड अनुराज मीणा आदतन बदमाश है। पुप्पू मीणा उस बॉय फ्रेंड का दुश्मन है। ऐसे में रेखा अपने प्रेमी का साथ देते हुए पप्पुलाल मीणा को लड़ाई की खुली चेतावनी देती है। सोशल मीडिया पर वह खुलेआम गालियां देती है। विरोधी गैंग के साथ पुलिस को भी गालियां देते हुए ललकारती रही है। इसी कारण जनवरी 2020 में पुलिस ने रेखा मीणा को गिरफ्तार किया था। रेखा पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी विरोधी गैंग के सदस्यों को खुलेआम गालियां देती है और उन्हें जान से मारने की धमकियां देती है। साथ ही एक गैंग के बदमाशों को दूसरे गैंग के बदमाशों पर हमला करने के लिए उकसाती है।

रेखा मीणा के नाम से कई पेज बने हुए हैं सोशल मीडिया पर

जनवरी 2022 में सुर्खियों में आने के बाद रेखा मीणा के नाम से फेसबुक पर कई अकाउंट और पेज बने हुए हैं। इन सभी अकाउंट पर रेखा मीणा की फोटो लगी है। लोगों के लिए यह जानना काफी मुश्किल होता है कि रेखा का असली पेज कौनसा है। रेखा मीणा नाम से बने कुछ पेज पर अश्लील वीडियो भी पोस्ट होते रहते हैं। अश्लील कंटेट वाले पेज या अकाउंट को रेखा मीणा नामक पेज पर शेयर किया हुआ होता है। कुछ अकाउंट पर पांच हजार से ज्यादा फोलोअर्स हैं और रेखा मीणा फेंस नाम से बने पेज पर 79 हजार लोग जुड़े हुए हैं।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

Bharat Jodo Yatra: Priyanka Gandhi ने दौड़ में सबको पीछे छाेड़ा, Watch Video

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News